जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से हालात बेकाबू, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां; अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण स्कूलों की छुट्टियां 6 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं। भारी बारिश और बर्फबारी के कारण रेल सेवा हवाई सेवा और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है और कई स्थानों पर पत्थर गिरने भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुई हैं। गुलमर्ग सोनमर्ग और ऊंचे इलाकों के टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर भारी बर्फबारी हुई है।
श्रीनगर, (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण घाटी और जम्मू प्रभाग के ज्यादा ठंड वाले क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां 6 दिनों लिए बढ़ा दी गई हैं।
जम्मू कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए आदेश में कहा है कि स्कूल अब 7 मार्च को फिर से खुलेंगे।
छुट्टियों को 6 मार्च तक बढ़ाया गया
पिछले साल 6 दिसंबर को पांचवी कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए सर्दियों की छुट्टी की घोषणा की गई थी जिसकी अवधि 10 दिसंबर से 28 फरवरी थी।
वहीं कक्षा पांच से बारहवीं तक की छुट्टियों की अवधि 16 फरवरी से 28 फरवरी थी और स्कूल 1 मार्च को खुलने थे। लेेकिन खराब मौसम और 3 मार्च तक अधिक बारिश होने के पूर्वानमान के बाद छुट्टियों को 6 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
पूरी रात बारिश होने से रेल सेवा, हवाई सेवा और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित
कश्मीर में पूरी रात बारिश होने के कारण रेल सेवा, हवाई सेवा और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की खबर है।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद; आज फिर बारिश और हिमपात के बने आसार
मैदानी इलाकों में बारिश हुई है और गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन और ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है जबकि श्रीनगर में हल्की बर्फबारी हुई है।
जम्मू में नदियों का भी बढ़ा जलस्तर
जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बर्फबारी से हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से जहां एक ओर लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा है। वहीं, बर्फबारी से हिमस्खलन और जमीन धंसने व चट्ठानों के गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ और रेल संपर्क बाधित हुआ है। इसके साथ ही श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान परिचालन भी बाधित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि रामसू और काजीगुंड के बीच बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि मुख्य सड़क के किनारे कई स्थानों पर पत्थर, भूस्खलन और मिट्टी के धंसने की घटनाएं हुईं। यह घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच हर मौसम में खुला रहने वाला एकमात्र मार्ग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।