Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद; आज फिर बारिश और हिमपात के बने आसार

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 08:01 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) के सोनमर्ग में भारी बर्फबारी से पूरा इलाका बर्फ से लकदक हो गया है। वहीं बारिश और बर्फबारी (Today Weather) से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। रामबन में करीब एक दर्जन स्थानों पर पस्सियां गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौसम में सुधार होने के बाद ही शुक्रवार को राजमार्ग के खुलने की संभावना है।

    Hero Image
    सोनमर्ग में बर्फबारी के बाद का नजारा। साहिल मीर

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Today Weather: मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में गुरुवार को भारी हिमपात हुआ। पूरा क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गया है। सड़क पर गुजरते वाहनों की छत पर बर्फ लद गई है। शुक्रवार को भी वर्षा और हिमपात के आसार बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुष्क मौसम से परेशान लोगों को बारिश से मिली राहत

    इस वर्ष वर्षा में 83 प्रतिशत कमी में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश-बर्फबारी ने थोड़ी बहुत भरपाई की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस कमी में थोड़ा और सुधार आने की संभावना है, क्योंकि चार मार्च तक अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना है। इससे पहले सर्दियों में मौसम के मिजाज लगातार शुष्क बने रहने से सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बर्फबारी, कई जगहों पर हिमस्खलन का खतरा; प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर रहने की दी सलाह

    डल झील समेत अधिकांश जलस्रोतों में पानी का स्तर काफी हद तक कम हो गया था। इससे आम लोग व किसान चिंतित थे। विशेषज्ञों ने भी गर्मियों में पानी की किल्लत व फसलों के प्रभावित होने की आशंका जताई थी। अलबत्ता, पिछले मौसम में आए परिवर्तन से थोड़ी राहत मिली है।

    बनिहाल में सबसे अधिक वर्षा

    बनिहाल में सर्वाधिक 76.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जम्मू में 0.1, बटोत में 6.7, कटड़ा में 0.9 और भद्रवाह में 6.0 मिमी बारिश हुई। वर्षा के चलते जम्मू का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

    रामबन में करीब एक दर्जन स्थानों पर पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार शाम को पूरी तरह से बंद हो गया। वाहनों को रामबन और ऊधमपुर में रोक दिया गया है। शाम तक रोके गए वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। शाम के समय रोके गए ज्यादातर यात्री वाहन जम्मू की तरफ लौट गए।

    मौसम में सुधार होने के बाद ही शुक्रवार को राजमार्ग के खुलने की संभावना है। रामबन में बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी रुक-रुक कर होती रही। बुधवार को तो यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन गुरुवार को बारिश के कारण यातायात दिन भर बाधित रहा।

    यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में आज गरजेंगे बादल-चमकेगी ब‍िजली, तेज हवाओं के साथ होगी बार‍िश; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट