Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल-हवाई सेवाएं ठप... मुगल रोड और नेशनल हाइवे पर धंसी जमीन, जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से बिगड़े हालात

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:37 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Kashmir Snowfall) सहित कई सड़कें बंद हैं। रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानें विलंबित हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम में सुधार की संभावना जताई है। वहीं प्रशासन बर्फबारी हटाने के काम में भी जुटा है

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से बिगड़े हालात (जागरण ग्राफिक्स)

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बर्फबारी से हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से जहां एक ओर लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा है। वहीं, बर्फबारी से हिमस्खलन और जमीन धंसने व चट्ठानों के गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो कैप्शन: स्नोफॉल के बाद बर्फ हटाते हुए कर्मचारी (साहिल मीर)

    अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई बर्फबारी से शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क संपर्क प्रभावित हुआ और कश्मीर के अधिकांश हिस्से बर्फ की सफेद चादर में लिपटे नजर आए। उन्होंने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की खबरें सामने आई हैं।

    फोटो कैप्शन: कश्मीर में लाल चौक के पास बर्फबारी का नजारा (साहिल मीर)

    जहां मैदानी इलाकों में बारिश हुई, वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई। इस बीच, श्रीनगर में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार दोपहर से मौसम में सुधार होने की संभावना है।

    फोटो कैप्शन: जम्मू में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश बारिश से जम्मू में सूर्यपुत्र तभी का जलस्तर बड़ा

    श्रीनगर-जम्मू हाईवे प्रभावित

    उधर, खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ और रेल संपर्क बाधित हुआ है। इसके साथ ही श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान परिचालन भी बाधित हुआ।

    अधिकारियों ने बताया कि रामसू और काजीगुंड के बीच बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि मुख्य सड़क के किनारे कई स्थानों पर पत्थर, भूस्खलन और मिट्टी के धंसने की घटनाएं हुईं। यह घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच हर मौसम में खुला रहने वाला एकमात्र मार्ग है।

    फोटो कैप्शन: बर्फबारी के बाद कश्मीर की गलियां (साहिल मीर)

    श्रीनगर-लेह राजमार्ग, एसएसजी रोड और मुगल रोड सहित कई अन्य सड़कें भी बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि मौसम के कारण सुबह की सभी उड़ानें विलंबित रहीं।

    उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद सुबह 11 बजे के बाद उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हुआ। पटरियों पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बडगाम-बारामूला खंड पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। 

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा हादसा: चमोली में टूटा ग्‍लेशियर, मौके पर मौजूद थे 57 मजदूर; अब तक 16 को निकाला

    बारिश से 2 लोगों की मौत

    अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरनकोट इलाके में ढेरियन जियारत के पास एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) पर पत्थर गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रियासी जिले के संगोर-तुली में अपने घर के पास उफनती धारा को पार करने की कोशिश करते समय 14 वर्षीय एक लड़का डूब गया।

    यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश और रामबन जिले में नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर पत्थर गिरने के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम सात बजे दोनों छोर से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

    अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल क्षेत्र के बेगपुरा-कामसुई गांव और दच्छन के पास पिंजरी में हिमस्खलन हुआ, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि किश्तवाड़, रामबन और डोडा जिलों के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई।

    यह भी पढ़ें- Weather Updates: कश्मीर-हिमाचल में हिमपात और वर्षा ने बढ़ाई मुश्किलें, मुख्य सड़कें बंद; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल