Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त; कई जगहों पर हिमस्खलन का खतरा

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 09:12 PM (IST)

    कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है। गुलमर्ग में 3 फीट सोनमर्ग में साढ़े तीन फीट दूधपथरी में 3 फीट साधना टॉप में 4 फीट और राजदानटॉप में भी 4 फीट बर्फ दर्ज की गई है। बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, रास्ते से हटा रहे बर्फ। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। ताजी बर्फबारी व बारिश के चलते घाटी का सामान्य से आम जनजीवन शुक्रवार को भी अस्त व्यस्त रहा। इस बीच गुलमर्ग समेत घाटी के सभी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जबकि श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में बर्फ के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा। इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कुछ इलाकों को छोड़ मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते गत तीन दिनों से घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने हुए हैं। वीरवार शाम मौसम के मिजाज और अधिक तीखे हो गए और उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ साथ श्रीनगर व अन्य निचले इलाकों में बर्फबारी हुई।

    प्रशासन ने रोड से हटाया बर्फ

    बता दें कि श्रीनगर व अन्य निचले इलाकों मे मौजूदा सर्दियों में यह दूसरी बर्फबारी थी। इधर इस बीच गुलमर्ग में 3 फीट, सोनमर्ग में साढ़े तीन फीट, दूध पथरी में 3 फीट, साधना टॉप में 4 फीट जबकि राजदानटॉप में भी 4 फीट बर्फ रिकॉर्ड की। इधर श्रीनगर में 3 इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई।

    अलबत्ता बर्फबारी के साथ हुई बरिश ने इसे जमा होने नहीं दिया। अलबत्ता उच्च पर्वतीय इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के चलते दर्जनों इलाकों का संपर्क संबंधित जिला मुख्यालयों से कट गया है। हालांकि, प्रशासन ने तमाम जिलों की मुख्य सड़कों पर से बर्फ हटा, इन पर यातायात बहाल किया है।

    अलबत्ता दर्जनों लिंक रोड अभी भी बर्फ के नीचे दबे हुए हैं। बर्फबारी से अधिकांश इलाकों में बिजली व पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई है।

    बर्फबारी ने बाधित किया जमीनी व हवाई यातायात

    ताजा बर्फबारी ने घाटी में जमीनी व हवाई यातायात को बाधित कर दिया। जवाहर सुंरग के दोनों मुहानों पर जमा हुई बर्फ व रामसू क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पैदा हुई भू्स्खलन के चलते घाटी को देश व दुनिया के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली जम्मू श्रीनगर हाईवे यातायात के लिए बंद की गई।

    यातायात बंद हो जाने के चलते हाईवे पर कई स्थानों पर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं। वहीं बनिहाल-बारामूला रेल सेवा भी बर्फबारी के चलते आंशिक तौर पर बाधित रही। बनिहाल से बड़गाम तक तो रेल निर्धारित समय पर ही चली अलबत्ता बड़गाम-बारामूला रेलव ट्रैक पर जमा बर्फ के चलते यह सेवा दोपहर तक बाधित रही।

    इधर कम रोशनी के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर भी शुक्रवार तड़के शेड्यूल की गई तमाम उड़ानों का आवागमन देर से शुरू हुआ। संबंधित अधिकारियों के अनुसार विमानों रोशनी में बेहतरी के साथ ही 11-30 बजे विमानों का आवागमन शुरू हो गया।

    हिमस्खलन की आशंका

    घाटी में ताजी बर्फबारी के चलते हिमस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों, जिनमें बांडीपुर, बारामूला, कुपवाड़ा, बड़गाम, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम व पुलवामा में हिमस्खलन की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन ने इन इलाकों के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत जारी की है।

    पुलिस ने स्थापित किए कंट्रोल रूम

    बर्फबारी से उत्पन्न हुई स्थिति में लोगों की सहायता के लिए तमाम जिलों में पुलिस ने कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं ताकि लोग जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद ले सकें।

    स्कूली शिक्षा बोर्ड ने रद्द की परीक्षाएं

    जम्मू कशमीर स्कूली शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली और 3 मार्च को होने वाली 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, रद्द की जाने वाली इन परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

    वहीं, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने भी आज लिया जाने वाले फर्स्ट सेमिस्टर का पर्चा रद्द कर दिया। विवि अधिकारियों के अनुसार आज रद्द किए गए पर्चे की परीक्षा की नई तिथि की बाद में घोषणा की जाएगी।

    3 मार्च को फिर से बर्फबारी की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार ताजा बर्फबारी व बारिश के बाद शुक्रवार शाम से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा। अलबत्ता 3 मार्च से फिर से घाटी के अधिकांश इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश हो सकती है। विभागाधिकारियों के अनुसार आज शाम यानी शुक्रवार शाम से घाटी के मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा और अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

    अलबत्ता इस बीच कुछ उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी व बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जबकि 3 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी के अधिकांश इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार 4 मार्च से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा।

    7 मार्च को खुलेंगे स्कूल

    घाटी में ताजी बर्फबारी और इससे पैदा हुई ठंड के चलते स्कूलों में सर्दियों के अवकाश में बढ़ोतरी हो गई है और अब घाटी में तमाम सरकारी व निजी स्कूल सर्दियों के अवकाश के बाद 7 मार्च को खुलेंगे। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने शुक्रवार को इस सिलसिले में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में की।

    बता दें कि इससे पूर्व घाटी के तमाम सरकारी व निजी स्कूल पहली मार्च से खुलने वाले थे। अलबत्ता घाटी में ताजा बर्फबारी के चलते शिक्षा विभाग को सर्दियों के अवकाश में वृद्धि करने का फैसला करना पड़े।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम