Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir: बर्फ में धंसी एंबुलेंस को जेसीबी से निकाल कर बचाई दो जिंदगियां

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 09:58 AM (IST)

    जम्‍मू कश्‍मीर में भारी बर्फबारी के कारण एक एंबुलेंस बर्फ में धंस गई थी। जिसे जेसीबी से निकाला गया। इस एंबुलेंस में दो जिंदगियां फंसी हुई थी। दो घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसके बाद मरीज सहित एंबुलेंस को कोकरनाग अस्पताल तक पहुंचाया गया।

    Hero Image
    बर्फ में धंसी एंबुलेंस को जेसीबी से निकाल कर बचाई दो जिंदगियां

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में प्रशासन ने समय रहते बर्फ में फंसी दो जिंदगियों को बचा लिया। शुक्रवार की रात को यहां एक एंबुलेंस बर्फ में फंस गई थी। इसकी सूचना मिलते ही दो घंटे की कड़ी मशक्कत से जेसीबी के सहारे न सिर्फ एंबुलेंस को बाहर निकाला गया, बल्कि मरीज सहित एंबुलेंस को जेसीबी से ही अस्पताल भी पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu and Kashmir: नरवाल में हुए बम धमाकों की जांच में जुटी सेना और SIA, अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना

    जानकारी के अनुसार, कोकरनाग के दरुल गडूल गांव में एक बुजुर्ग गिरने से जख्मी हो गया था। उसे उपचार के लिए निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसी दौरान एक 16 वर्षीय किशोरी को भी उसके स्वजन स्वास्थ्य केंद्र में लाए। वह दर्द से कराह रही थी। दोनों को वहां से बेहतर उपचार के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचाना जरूरी हो गया था। उस समय रात के दस बज रहे थे। दोनों रोगियों व उनके स्वजनों को लेकर एक एंबुलेंस उप जिला अस्पताल कोकरनाग के लिए रवाना हुई।

    कुछ ही दूर जाकर एंबुलेंस बर्फ पर फिसल गई और वह एक नाली में फंस गई। उसके टायर भी बर्फ में धंस गए। एंबुलेंस चालक ने उसे बाहर निकाल सड़क पर आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा।एसडीएम कोकरनाग सारिब सहरान ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के करीब ब्लाक मेडिकल आफिसर ने इसकी जानकारी दी। उसी समय एंबुलेंस को निकालने के लिए अभियान चलाया।

    नहीं काम आया स्‍नो कटर

    सड़क पर खूब बर्फ थी और उस समय हिमपात भी हो रहा था। स्नो कटर काम नहीं आया। इसलिए एंबुलेंस को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। हिमपात के कारण सड़क पर फिसलन भी थी। इसलिए जेसीबी से खींच कर ही एंबुलेंस सहित मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया गया। आधी रात के बाद करीब पौने एक बजे एंबुलेंस अस्पताल पहुंची। बीमार किशोरी को पत्थरी की दर्द थी। दोनों मरीज उपचाराधीन हैं।

    Snowfall: घाटी में मौसम ने ली करवट, कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी; श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद