Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu and Kashmir: नरवाल में हुए बम धमाकों की जांच में जुटी सेना और SIA, अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 06:25 PM (IST)

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक क्षेत्र नरवाल में शनिवार सुबह लगातार हुए दो बम धमाकों में नौ लोग घायल हो गए। सेना और सुरक्षा प्रभाव विश्लेषण (SIA) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। फोटो- एपी।

    Hero Image
    नरवाल में हुए बम धमाकों की जांच में जुटी सेना और SIA। फोटो- एपी।

    श्रीनगर, एएनआई। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक क्षेत्र नरवाल में शनिवार सुबह लगातार हुए दो बम धमाकों में नौ लोग घायल हो गए। आधिकारियों ने यह जानकारी दी है। सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, सीरियल ब्लास्ट में नौ लोग घायल हो गए हैं और सभी की निगरानी की जा रही है। इस हादसे में घायल सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है। सेना और सुरक्षा प्रभाव विश्लेषण (SIA) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके की घेराबंदी कर बढ़ाई गई सुरक्षा

    मालूम हो कि नरवाल में यह धमाका उस समय हुआ है, जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के लिए केंद्र शासित प्रदेश में हैं। जम्मू के डीआईजी शक्ति पाठक ने कहा कि नरवाल में दो विस्फोट की सूचना मिली है। उन्होंने कहा, "हमें दो विस्फोट की सूचना मिली है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। आगे इस विस्फोट से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी साझा की जाएगी।" इस बीच विस्फोट वाले इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं।

    भारत जोड़ो यात्रा रहेगी जारी

    नरवाल में हुए बम धमाकों पर क्रांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यात्रा शुरू होने से दो सप्ताह पहले मैं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मिला और केंद्र शासित प्रदेश के सभी नेता सुरक्षा कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। ऐसी घटनाओं पर ध्यान देना उनकी जिम्मेदारी है। भारत जोड़ो यात्रा चाहे जो भी हो, जारी रहेगी।"

    50-50 हजार रुपये के मुआवजे का एलान

    उपराज्यपाल ने घायलों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है। एलजी ने कहा कि प्रशासन घायलों का अच्छा इलाज सुनिश्चित करेगा।

    यह भी पढ़ें-

    दुनिया के 20% कैंसर मरीज भारत में, यहां कैंसर से मरने वालों की दर विकसित देशों से दोगुनी

    Fact Check : इस्‍कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल