Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन, कश्मीर घाटी में प्रतिबंधित मुस्लिम लीग के नेता के घर छापा; जानें वजह

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में मुस्लिम लीग के एक नेता के घर पर छापा मारा। तलाशी में प्रतिबंधित संगठन का साहित्य और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस ने मोबाइल फोन और सिमकार्ड भी जब्त किए। इरफान अहमद अंतु जो पहले से ही जेल में है लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और युवाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता है।

    Hero Image
    पुलिस वादी में आतंकी और अलगाववादी संगठनों के खिलाफ अभियान चला रही है।फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। अलगाववादी-आतंकवादी तंत्र के समूल नाश के अभियान में जुटी जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन मुस्लिम लीग के एक नेता के घर में अचानक दबिश दी।

    पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में प्रतिबंधित संगठन का साहित्य, प्रचार सामग्री और कुछ अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन और सिमकार्ड भी कथित तौर पर जब्त किया है, लेकिन किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी सोपोर के क्रालटेंग में रहने वाले इरफान अहमद अंतु के घर में ली गई है। वह न सिर्फ अलगाववादी संगठन मुस्लिम लीग के साथ जुड़ा है बल्कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए भी काम करता है।

    यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi के त्रिकूट पर्वत की और बढ़ेगी खूबसूरती! हरा-भरा बनाने के लिए चलाया जा रहा यह विशेष अभियान

    यही नहीं वह स्थानीय युवाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसाने, उन्हें आतंकी संगठनों में भर्ती होने और सोपोर व उसके साथ सटे इलाकों में अलगाववादी सभाओं के आयोजन में सक्रिय रहा है। फिलहाल इरफान अहमद पहले से ही जेल में है।

    इरफान अहमद के खिलाफ सोपोर औ उसके साथ सटे इलाकों में अलगाववादी व आतंकी गतिविधियों से संबधित विभिन्न मामले सोपोर, बोम्मई और बारामुला पुलिस स्टेशन में भी दर्ज हैं। अलबत्ता, आज की तलाशी प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम लीग के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में हुई है। तलाशी के दौरान एकमजिस्ट्रेट और निष्पक्ष गवाह भी मौजूद रहे।

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोपोर, बारामुला, श्रीनगर, शोपियां कुपवाड़ा समेत पूरी वादी में प्रतिबंधित आतंकी और अलगाववादी संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओ को चिन्हित करते हुए उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने और उनके नेटवर्क के समूल नाश के लिए एक सघन अभियान चला रखा है।

    यह भी पढ़ें- Jammu: कम उम्र में दसवीं पहुंचने वाले बच्चों को राहत, अधिक आयुवर्ग वालों के लिए लागू होगा यह नियम

    यह अभियान उन खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया गया है जिनके मुताबिक, जमाते इस्लामी और मुस्लिम कान्फ्रेंस व मुस्लिम लीग समेत विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के जेल से बाहर कैडर ने भूमिगत तरीके से अपनी गतिविधियां फिर शुरु कर दी हैं। इनमें से कई सक्रिय आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर भी काम कर रहे हैं। 

    इरफान के घर से मिले सबूतों के आधार पर आने वाले दिनों में पुलिस और जगहों पर भी छापेमारी कर सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner