Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर एसीबी ने रिश्वत लेते पीडीडी के जेई समेत 3 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, 5 हजार रुपये की रखी थी डिमांड

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बडगाम जिले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद इरफान गनई और दो अन्य कर्मचारियों को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि एचटी लाइन को स्थानांतरित करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी ने जाल बिछाकर तीनों को रंगे हाथों पकड़ा और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    By naveen sharma Edited By: Rahul Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने बुावार को जिला बडगाम के पखरपोरा, चरार-ए-शरीफ में तैनात बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर समेत तीन कर्मियों को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत में एसीबी तो बताया था कि पखरपोरा चरार ए शरीफ में तैनात बिजली विभाग का एक जूनियर इंजीनियर मोहम्मद इरफान गनई ने उसके घर के पास से गुजरने वाली एचटी लाइन को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए अपने दो अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से उससे पांच हजार रूपये बतौर रिश्वत मांगे हैं।

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी आपदा पीडितों के परिजनों को मिलेंगे 9 लाख रुपये, एलजी मनोज सिन्हा ने किया एलान

    प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए उसकी जांच की गई। जांच को सही पाया गया और उसके बाद जूनियर इंजीनियर मोहम्मद इरफान गनई व उसके अधीनस्थ दो अन्य कर्मियों लाइनमैन आबिद वानी और पीडीएल सज्जाद अहमद मीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

    एसीबी के एक दल ने तीनों आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक जाल बुना। आज जैसे ही इन तीनों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली, तीनों को तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया गया। तीनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

    यह भी पढ़ें- बड़ा कहर टला: भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बांध टूटने से बची कई इंसानी जिंदगियां, हर कोई सहमा था