Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी आपदा पीडितों के परिजनों को मिलेंगे 9 लाख रुपये, एलजी मनोज सिन्हा ने किया एलान

    जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवार को नौ लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात करके राहत कार्य जारी रखने की बात कही। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    By naveen sharma Edited By: Rahul Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन मृतकों के परिवारों को मिलेगा मुआवजा।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक श्रद्धालु के परिवार को नौ लाख रूपये मुआवजा देने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह एक अत्यत दुखदायी और दुर्भाग्यजनक घटना है। मैंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से भी इस विषय में बातचीत की है और उन्हें बताया कि राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

    आपको बता दें कि गत मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अादकुंवारी के पास भूस्खलन के दौरान कईश्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए। इनमें से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए ककडियाल कटरा स्थित नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- किसानों की मेहनत पर बरसात ने फेर दिया पानी, धान की फसल को जलभराव-गाद से पहुंचा नुकसान

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घायलों का हाल जाना

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हाल चाल जानने के बाद पत्रकारों के साथ एक संक्षिप्त बातचीत में कहाकि यह अत्यंत दुखदायी घटना है। प्रशासन सभी प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रहा है।

    घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिलें और वह पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जाएं,इसके लिए अस्पतला प्रशासन और प्रदेश प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी की जिंदगी का कोई मोल नहीं होता, जिंदगी की भरपाई नहीं हो सकती।

    चार लाख रुपये श्राईन बोर्ड, 5 लाख आपदा प्रबंधन कोष से दिए जाएंगे

    इसके बावजूद पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रत्येक मृतक के परिवार को नौ लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसमें पांच लाख रूपये श्राईण बोर्ड की तरफ से और चार लाख रूपये आपदा प्रबंधन कोष से दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- बड़ा कहर टला: भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बांध टूटने से बची कई इंसानी जिंदगियां, हर कोई सहमा था

    उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री से भी उन्होंने यहां के हालात पर बातचीत की है। उन्होने हर संभव मदद का यकीन दिलाया है। राहत और पुनर्वास कार्य किया जा रहा है।

    खराब मौसम में आवश्यक उपाय किए गए थे

    मौसम के खराब होने के बावजूद यात्रा जारी रखे जाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौसम को लेकर पहले ही एक सलाह जारी की जा चुकी थी। बचाव के सभी आवश्यक उपाय किए गए थे।

    लेकिन अर्द्धकुंवारी के ऊपरी हिस्से में बादल फट गया और उसके बाद तेज बाढ़ के साथ भूस्खलन हो गया। जिसमें कई श्रद्धालु दब गए। फिलहाल,यात्रा को स्थगित किय गया है। दिवंगत श्रद्धालुओं के पार्थिव शरीर उनके परिजनों के पास पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! अभी टला नहीं है खतरा: जम्मू में अगले कुछ घंटों में फिर बारिश की संभावना, तीन दिनों में 570 एमएम वर्षा रिकार्ड