कश्मीर से आतंक का होगा खात्मा! IG ने ऑपरेशन तेज करने का दिया निर्देश; खुफिया तंत्र भी होगा मजबूत
Terrorism in Kashmir कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत करने और पुलिस-सीआरपीएफ के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन बनाने का निर्देश दिया है। बता दें कि मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर के दो जगहों पर प्रेशर कुकर आईईडी बरामद हुआ था। जिसके बाद से ही सुरक्षाबल सतर्क हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में बचे-खुचे आतंकियों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट करने के लिए संबधित अधिकारियों को अपने आतंकरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया।
वह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और सीआरपीएफ की आपरेशन गतिविधियों का जायजा लेते हुए दिया। उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आतंकियों के किसी भी षड्यंत्र को समय रहते विफल किया जा सकेगा।
दो घंटे तक चली सुरक्षा बैठक
आईजी बिरदी की अध्यक्षता में दो घंटे तक चली सुरक्षा बैठक में पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श के साथ पुलिस व सीआरपीएफ में बेहतर समन्वय, संयुक्त संसाधन उपयोग को सुनिश्चित बनाए रखने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा हुई।
आईजीपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दोनों बलों के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने दक्षिण कश्मीर में ग्रीष्मकालीन ऑपरेशन रणनीति, आगामी सीजन के लिए प्रमुख सुरक्षा रणनीति और आकस्मिक योजनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की।
पुलिस महानिदेशक ने इन जगहों का किया दौरा
पुलिस महानिदेशक ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) की अनंतनाग इकाई के अलावा सीआरपीएफ की 90वीं वाहिनी के शिविर का भी दौरा किया। उन्होंने एसओजी द्वारा अनंतनाग और उसके साथ सटे इलाकों में चलाए जा रहे अभियानों का भी जायजा लिया।
इस दौरे में सीआरपीएफ के आइजी आपरेशन मितेश जैन, आइबी के संयुक्त निदेशक पंकज ठाकुर, डीआईजी जाविद इकबाल मट्टू, सीआरपीएफ के डीआईजी कुलवीर सिंह देसवाल, आलोक अवस्थी, एसएसपी अनंतनाग जीवी संदीप चक्रवर्ती, एसएसपी कुलगाम साहिल सारंगल, एसएसपी पुलवामा पीडी नित्या, एसएसपी शोपियां अनायत अली चौधरी, एसएसपी अवंतीपोरा सज्जाद अहमद के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- कश्मीर को दहलाने की साजिश, सेना और आम जनता थी आतंकियों का टारगेट; मोबाइल टावर के पास मिले IED के अहम हैं मायने
कश्मीर में दो जगहों पर बरामद हुआ प्रेशर कुकर IED
आतंकियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर प्रेशर कुकर आईईडी विस्फोट कर जान-माल को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रचा। लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने समय रहते दोनों आईईडी बरामद कर, षड्यंत्र को विफल कर दिया। पुलिस ने इन दोनों मामलों में अलग अलग मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आतंकियों ने एक आईईडी दक्षिण कश्मीर में जिला पुलवामा के अंतर्गत त्राल के पिंगलिश नागवाडी इलाके में लगाई थी। जिस जगह यह आईईडी रखी गई थी, वहीं पास एक मोबाइल फोन टावर भी था।
यह भी पढ़ें- कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां में प्रेशर कुकर IED बरामद; सुरक्षाबल सतर्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।