Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां में प्रेशर कुकर IED बरामद; सुरक्षाबल सतर्क

    दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया है। वहीं पुलवामा के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सड़क को आम यातायात के लिए बंद कर दिया है और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। आईईडी इलाके के लोगों में डर का माहौल है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    शोपियां और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर।  दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा शोपियां में सुरक्षाबल ने एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद की है। वहीं, जिला पुलवामा के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबल ने सड़क को आम यातायात के लिए बंद कर दिया है और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौतरफा दबाव में है पाकिस्तान

    बता दें कि पाकिस्तान इस समय चौतरफा दबाव में है। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस और अमेरिकी दौरे के बाद आतंकवाद के खात्मे के लिए वैश्विक दबाव, दूसरा नए जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के दौर से पाकिस्तान पर अंदरूनी दबाव, तीसरा नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से जीरो लाइन के पास की जा रही तारबंदी से घुसपैठ के रास्ते बंद होने से आतंकी संगठनों का दबाव और चौथा एलओसी पर बदली रणनीति और केंद्र सरकार की आतंकवाद से निपटने की स्पष्ट नीति से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के वित्तीय नेटवर्क और नार्को टेरेरिज्म पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 10 दिन में 8 नापाक हरकतें, अचानक क्यों बौखलाया पाकिस्तान? इस वजह से LoC पर बार-बार कर रहा हमला

    LoC पर नहीं थम रही पाकिस्तान की नाकाप हरकत

    वहीं, सरकारी तंत्र में छिपे बैठे आतंकी व अलगाववादी समर्थक सरकारी अधिकारी बर्खास्त किए जा रहे हैं। अब स्थानीय युवा आतंकी संगठनों के बहकावे में नहीं आते हैं। पाकिस्तान के दुष्प्रचार की हवा निकलने से वह अलग-थलग पड़ गया है।

    यही कारण है कि पाकिस्तान जम्मू संभाग में पिछले 10 दिन में आइईडी धमाके से संघर्ष विराम के उल्लंघन तक आठ घटनाओं को अंजाम दे चुका है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और पाकिस्तान को भारी नुकसान भी हुआ है।

    10 दिन में एलओसी पर पाक की नापाक हरकतें

    • आठ फरवरी: राजौरी में एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने कड़ा जवाब दिया।
    • 10 फरवरी: राजौरी के नौशहरा सेक्टर में एलओसी पर सीमा पार से दागी गई स्नाइपर की गोली से सेना का जवान घायल।
    • 10 फरवरी: पुंछ में एलओसी के पास संदिग्ध दिखने पर सेना व पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया।
    • 11 फरवरी: जम्मू के अखनूर में एलओसी के पास आतंकियों ने आइईडी लगाकर विस्फोट किया। कैप्टन सहित दो बलिदान, एक घायल।
    • 12 फरवरी: राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलीबारी। जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर।
    • 13 फरवरी: राजौरी में एलओसी पर जवानों को निशाना बनाने एंटी टैंक माइन सहित हथियार लेकर आए आतंकी जवाबी कार्रवाई पर वापस भागे।
    • 14 फरवरी: जम्मू के अखनूर में सीमा पार से स्नाइपर से दागी गोली में सेना का जवान घायल।
    • 16 फरवरी: पुंछ में एलओसी पर सीमा पार से स्नाइपर से दागी गोली में सेना का जवान घायल।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, गोलीबारी में 7 मजदूरों की मौत; अमित शाह बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी