Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर को दहलाने की साजिश, सेना और आम जनता थी आतंकियों का टारगेट; मोबाइल टावर के पास मिले IED के अहम हैं मायने

    Jammu Kashmir Terror News दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर प्रेशर कुकर आईईडी लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षाबलों ने दोनों आईईडी को समय रहते बरामद कर लिया और बड़े हादसे को टाल दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे।

    By naveen sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 18 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    दक्षिणी कश्मीर में सेना ने बरामद की आईईडी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir Terror News: आतंकियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर प्रेशर कुकर आईईडी विस्फोट कर जान-माल को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रचा। लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने समय रहते दोनों आईईडी बरामद कर, षड्यंत्र को विफल कर दिया। पुलिस ने इन दोनों मामलों में अलग अलग मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों ने एक आईईडी दक्षिण कश्मीर में जिला पुलवामा के अंतर्गत त्राल के पिंगलिश नागवाडी इलाके में लगाई थी। जिस जगह यह आईईडी रखी गई थी, वहीं पास एक मोबाइल फोन टावर भी था।

    इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का इरादा वहां सड़क से गुजरने वाले नागरिक व सैन्य वाहनों के साथ साथ मोबाइल फोन टावर को उड़ाना था।

    बड़े हमले की थी तैयारी

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस काे अपने तंत्र से पता चला था कि पिंगलिश, त्राल और उसके आस पास के इलाके में आतंकी कोई बड़ा विस्फोट करने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने सेना व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाकेे में एक तलाशी अभियान चलाया।

    इसके साथ ही विभिन्न सड़कों पर रोडओपनिंग पार्टी काे भी एलर्ट कर दिया गया। पिंगलिश नागवाड़ी में सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी ने सड़क के किनारे एक जगह लगाई ई प्रेशर कुकर आईईडी का पता लगा लिया। यह पांच किलो की आइइडी थी।

    इसके साथ ही सड़क को आम वाहनों क आवाजाही के लिए बंद करते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आइइडी को अपने कब्जे में लिया और उसे एक सुरक्षित धमाके के साथ नष्ट कर दिया।

    नागवाडी त्राल में आईईडी की बरामदगी से लगभग एक घंटा पहले सुरक्षाबलों ने जिला शोपियां के जैनपोरा इलाके में काशवा में सड़क के किनारे लगाई गई प्रेशर कुकर आईईडी का पता लगाया। यह आइइडी सुबह साढ़े सात बजे के करीब मिली।

    5 किलो आईईडी हुआ बरामद

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह भी पांच किलो की आईईडी थी। सड़क को आम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी केा एक सुरक्षित धमाके के साथ नष्ट कर दिया।

    पुलिस प्रवक्ता ने दक्षिण कश्मीर में दो आइइडी नष्ट किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस जगह यह आइइडी लगाई गई थी, वहां से आम नागरिकों के अलावा सुरक्षाबलों के वाहन भी गुजरते हैं।

    दोनों आइइडी टाइमर युक्त थी। इसलिए इन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में अलग अलग मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दीहै। जिस जगह यह आइइडी मिली हैं,वहां आसपास रहने वाले संदिग्ध तत्वों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां में प्रेशर कुकर IED बरामद; सुरक्षाबल सतर्क