जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी का पिटारा, CM उमर अब्दुल्ला बोले- 32474 पद खाली; स्वास्थ्य विभाग में सबसे अधिक वैकेंसी
जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश सरकार के अधीनस्थ विभागों में 32474 रिक्तियां हैं जिन्हें फास्ट ट्रैक पर भरा जाएगा। सबसे ज्यादा रिक्तियां स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दैनिक वेतन भोगियों आकस्मिक और मौसमी श्रमिकों की सेवाओं के नियमितीकरण पर भी विचार कर रही है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को सदन में बताया कि प्रदेश सरकार के अधीनस्थ विभागों में राजपत्रित, गैर राजपत्रित और बहुद्देश्यीय स्टाफ की 32474 रिक्तियां हैं। इन्हें फास्ट ट्रैक पर भरने की प्रक्रिया जारी है। सबसे ज्यादा 7851 रिक्तियां स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में हैं और उसके बाद लोक निर्माण विभाग में 3759 रिक्तियां हैं।
उन्होंने बताया कि दैनिक वेतन भोगियों, आकस्मिक और मौसमी श्रमिकों की सेवाओं के नियमितीकरण के मामलों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की गई है, जो छह माह में अपनी रिपोर्ट देगी।
आज राज्य विधानसभा में बिलावर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सतीश शर्मा के एक तारांकित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में प्रदेश सरकार के अधीनस्थ विभागों में रिक्तियों को पूरी पारदर्शिता के साथ फास्ट ट्रैक आधार पर भरने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए बताया कि बीते दो वर्ष में गैर राजपत्रित कैडर की 9351 और राजपत्रित कैडर की 2175 रिक्तियों समेत 15 हजार रिक्तियां भरी गई हैं।
'ग्रेड-छह तक के पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त'
उन्होंने बताया कि राजपत्रित कैडर के 2503, गैर राजपत्रित कैडर में 19214 और बहुद्देश्यीय स्टाफ जिसे एमटीएस कहते हैं, के 10751 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 10757 मल्टी-टास्क सर्विस (एमटीएस) रिक्तियों की समीक्षा कर रही है और भर्ती के लिए 6 हजार और पदों को संबधित भर्ती संस्था को संदर्भित करने की तैयारी कर रही है।
भर्ती में तेजी लाने के लिए वेतनमान ग्रेड-छह तक के पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2022 में भर्ती नियमों में संशोधित करते हुए समान रैंक में कई पदों के लिए यथासंभव एक ही लिखित परीक्षा जोकि कंप्यूटर आधारित है, शुरू की गई है।
इतने पदों को भरने का हमारा लक्ष्य- सीएम
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक 1502 राजपत्रित और 5751 अराजपत्रित पदों को भरना है, जिसमें 150 जूनियर इंजीनियर पद शामिल हैं। इनके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में 150 सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों को भरने दिशा में भी काम हो रहा है।
विभिन्न सरकारी विभागों में दैनिक वेतन भोगी, आकस्मिक, मौसमी व अन्य कर्मियों व श्रमिकों के नियमितीकरण से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग (सदस्य सचिव), योजना विकास एवं निगरानी विभाग तथा विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रशासनिक सचिव शामिल हैं। समिति को छह माह में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।