जम्मू-कश्मीर में पूर्व MLA मोहम्मद खान ने गोली मारकर किया सुसाइड, BJP की टिकट से लड़ा था चुनाव
जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व भाजपा विधायक फकीर मोहम्मद खान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिछले साल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी (BJP) के टिकट से गुरेज से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान की जीत हुई थी। जबकि फकीर मोहम्मद खान दूसरे नंबर पर रहे।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व भाजपा विधायक फकीर मोहम्मद खान ने ग आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक गुरेज फकीर मोहम्मद खान ने तुलसीबाग श्रीनगर क्वार्टर नंबर 9ए में खुद को गोली मारी है, जिससे उनकी मौत हो गई।
पार्टी के अधिकारियों ने कहा कि खान (62) ने यहां तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर में अपने आधिकारिक आवास के अंदर अपने सुरक्षाकर्मी की एसएलआर राइफल से खुद को गोली मार ली। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि खान ने यह कदम क्यों उठाया।
साल 2020 में ज्वाइन की थी भाजपा
खान 1996 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जम्मू और कश्मीर विधानसभा के लिए चुने गए थे, 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे और पिछले साल पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन असफल रहे थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने घटना का संज्ञान लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
श्रीनगर पुलिस ने एक बयान में कहा....
श्रीनगर के तुलसीबाग इलाके में आज बंदूक से गोली चलने की घटना की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप गुरेज निवासी जुम्मा खान के बेटे पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान की मौत हो गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और शेरगढ़ी थाने में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना आत्महत्या का मामला है। आगे की जांच जारी है, जिसमें सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व विधायक के निधन पर दुख व्यक्त किया। अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान के निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक सच्चे जमीनी नेता थे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले। सदन ने उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी पूर्व विधानसभा सदस्य फकीर मोहम्मद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। एलजी ने कहा कि गुरेज़ के विकास में फ़कीर मोहम्मद खान का योगदान बहुत बड़ा है और उन्होंने हज़ारों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया। इस बेहद दुखद मौक पर, मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।