Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सैकड़ों बच्चे

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:07 PM (IST)

    श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लग गई। स्कूल में आग लगने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सैकड़ों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

    Hero Image
    मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लग गई। स्कूल में आग लगने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सैकड़ों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल की ऊपरी मंजिल जलकर खाक

    श्रीनगर के डिवीजनल फायर ऑफिसर जोरावर सिंह ने गुरुवार को बताया कि श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग से इमारत की पूरी ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गई, लेकिन छात्रों और शिक्षकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

    मुख्यालय के डिवीजनल फायर ऑफिसर सिंह ने एएनआई से बताया कि हमें दोपहर 12:31 बजे आग लगने की सूचना मिली। जब हम पहुंचे तो मुस्लिम पब्लिक स्कूल की ऊपरी मंजिल में आग लग चुकी थी।

    छात्रों और शिक्षकों को निकालने की प्रक्रिया चल रही थी। हमने आग में फंसे किसी छात्र की जांच के लिए तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद हमने अपना अभियान शुरू किया।

    श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लगने के बाद बच्चों की रोते बिलखते हुई तस्वीरें सामने आई हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

    यह भी पढ़ें- Kashmir University की कुलपति बोलीं- मेरी गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला, पुलिस ने किया इनकार

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    फायर ऑफिसर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ठंडा होने में समय लगेगा। आग कहीं और नहीं फैली, केवल इमारत की ऊपरी मंजिल जलकर खाक हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के कुर्सू राजबाग इलाके में मुस्लिम पब्लिक स्कूल की इमारत में आग लग गई।

    आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: राजौरी में कई जगह दिखे संदिग्ध, बच्चों को पिकनिक पर ले जाने पर लगी रोक