Kashmir University की कुलपति बोलीं- मेरी गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला, पुलिस ने किया इनकार
कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलोफर खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। वीसी ने पुलिस को बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद घर की तरफ लौट रही थी तो जकूरा के पास यह हमला हुआ। हालांकि पुलिस ने हमले से इनकार किया है। श्रीनगर में आतंकी गतिविधियां बढ़ते ही सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़े कर दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलोफर खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बीते कल उनके वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। जवाब में उनके सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई भी की। बुधवार को पूरी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने हमले से इनकार किया। दूसरी ओर श्रीनगर में आतंकी गतिविधियां बढ़ते ही सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़े कर दिए हैं। नाकों को भी बढ़ा दिया है। पर्यटनस्थलों पर भी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है।
पहली महिला कुलपति हैं प्रो. खान
बता दें कि कश्मीर विश्वविद्यालय के पहली महिला कुलपति प्रो. नीलोफार खान ने गत मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचित किया था कि उनके वाहन पर आतंकियों ने हमला किया था। एक गोली उनके एस्कॉर्ट वाहन पर भी लगी है। मंगलवार शाम को सात बजे जब वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद घर की तरफ लौट रही थी तो जकूरा के पास यह हमला हुआ।
पुलिस ने आतंकी हमले से किया इंकार
प्रो. खान ने बताया कि आतंकियों की फायरिंग के जवाब में उनके एस्कार्ट में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने भी गोली चलाई और उसके बाद ही वह सुरक्षित अपने घर पहुंची। मैंने पुलिस को सूचित कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति ने जिस जगह के बारे में बताया है, वहां जाकर पूरी जांच पड़ताल की गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। वहां से कुछ ही दूरी पर सुरक्षाबलों का नाका है। नाके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान लिए हैं।
कुलपति के वाहन पर किसी गोली का निशान नहीं हैं। नाके पर मौजूद सुरक्षाबलों के अनुसार, उन्होंने सिर्फ कुलपति के सुरक्षा दस्ते में शामिल सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाई गई गोलियों की आवाज के अलावा किसी अन्य आवाज नहीं सुनी है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: राजौरी में कई जगह दिखे संदिग्ध, बच्चों को पिकनिक पर ले जाने पर लगी रोक
बड़ी ब्रह्मणा के किकरी मोड़ से मिले दो मोर्टार
बड़ी ब्राह्मण के किकरी मोड़ के खाली प्लाट से दो पुराने मोर्टार मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। पुरमंडल मोड़ से वीरपुर की तरफ जाते रेलवे फ्लाइंग ओवर ब्रिज के दूर जेडीए के प्लांट बने हैं। उन प्लाट में दो मोर्टार पड़े मिले। वहां से गुजर रहे मजदूर ने देख इसकी सूचना अपने ठेकेदार को दी।
ठेकेदार ने बड़ी ब्राह्मण पुलिस को सूचित किया। बड़ी ब्राह्मणा पुलिस सूचना पाकर बम निष्क्रिय करने वाली टीम के साथ पहुंची। एफएसएल टीम को सूचित करते हुए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। दोनों मोर्टार को कब्जे में ले लिया है जिनको अब निष्क्रिय किया जाएगा।
बता दें कि पहले भी बड़ी ब्राह्मण की खड्ड से मोर्टार मिले हैं। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि कबाड़ का काम करने वाली जब लोहा खरीदते हैं तो उसमें यह शेल आ जाते हैं और वह अपने छुपाने के लिए चुपचाप से इसको सुनसान क्षेत्र में फेंक जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।