Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम वक्फ बिल का विरोध करते हैं लेकिन...', फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान; कहा- हंगामा नहीं करेंगे

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:25 PM (IST)

    Farooq Abdullah on Waqf Bill फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विधानसभा में बहस न कराने के स्पीकर के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए बहस उचित नहीं। अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा विधेयक पारित करने पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही और विपक्षी दलों पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    फारूक अब्दुल्ला ने कहा- वक्फ बिल पर बहस न कराने का स्पीकर का फैसला सही

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक पर विधानसभा में बहस करने की अनुमित न दे एक अच्छा फैसला था। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उक्त मामला अदालत में विचाराधीन है और अभी इस पर अदालत का फैसला आना बाकी है। नेकां अध्यक्ष ने यह बात सोमवार को एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ बिल से मुस्लिमों की भावना ठेस पहुंची

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम वक्फ बिल (Waqf Bill) का विरोध करते हैं। केंद्र ने इस विधेयक को पारित कर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है। लेकिन चूंकि यह मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। लिहाजा हम न्यायालय का फैसला आने तक इस पर कोई बहस या बात नहीं करेंगे।

    विपक्ष पर भी किया कटाक्ष

    फारूक अब्दुल्ला ने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टियां उक्त मुद्दे पर केवल राजनीति कर रही हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस को इसकी आड़ में घेरने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमारा स्टेंड इस मुद्दे पर स्पष्ट है। हम इस विधेयक का विरोध करते हैं।

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब यह है कि हम शोर शराबा या हंगामा नहीं करते। हम खामोशी से सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और हमें यकीन है कि सर्वोच्च न्यायालय इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए इस पर बेहतर फैसला सुनाएगी।

    वक्फ बिल पर जमकर हुआ था हंगामा

    बता दें कि उक्त मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। पीडीपी,आम आदमी पार्टी,अवामी इतिहाद पार्टी तथा अन्य विपक्ष पार्टियों ने इस मुद्दे पर विधानसभा सत्र में बहस की मांग की थी। लेकिन स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने यह कहकर विधेयक पर बहस करने की अनुमित नही दी थी कि यह मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

    ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: LG ने लोगों को सतर्क रहने की दी चेतावनी, कहा-आतंकियों की घुसपैठ के लगातार हो रहे षड्यंत्र

    ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ, LoC पर कड़ी निगरानी कर रही सेना; सर्च ऑपरेशन जारी