Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: LG ने लोगों को सतर्क रहने की दी चेतावनी, कहा-आतंकियों की घुसपैठ के लगातार हो रहे षड्यंत्र

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने राजौरी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है ऐसे में हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उपराज्यपाल ने लोगों से आतंक को खत्म करने में सुरक्षाबलों की मदद करने का आह्वान किया।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 14 Apr 2025 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    राजौरी दिवस उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद के खिलाफ एकता का आह्वान किया।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए शत्रु देश (पाकिस्तान) आतंकियों की घुसपैठ कराने को लगातार षड्यंत्र रच रहा है।

    ऐसे समय में आज हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों से आतंक को खत्म करने में सुरक्षाबलों की मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि विकास तभी संभव है जब क्षेत्र में शांति और स्थिरता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में सभी से सहयोग की अपील की

    राजौरी दिवस पर रविवार को समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने सेना और नागरिक बहादुरों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 1948 में 13 अप्रैल को सीमावर्ती जिले की मुक्ति के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उपराज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों से विभाजनकारी ताकतों की पहचान करने और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ, LoC पर कड़ी निगरानी कर रही सेना; सर्च ऑपरेशन जारी

    बता दें कि 13 अप्रैल 1948 को सेना द्वारा पाकिस्तानी कबायलियों के कब्जे से राजौरी को मुक्त कराने के बाद इस दिन को राजौरी दिवस रूप में मनाया जाता है। उपराज्यपाल ने मंडी चौराहे में बने बलिदान स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, जीओसी व्हाइट नाइट कोर लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा, वरिष्ठ सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक मौजूद रहे।

    एलजी ने सैनिकों को उनकी वीरता के लिए याद किया

    उपराज्यपाल ने सेना की बहादुरी और बलिदान की स्थायी विरासत की सराहना कर कहा कि सैनिकों की वीरता को उनके अदम्य साहस, कर्तव्य के प्रति समर्पण और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 'राजौरी की यह धरती हमारे वीरों के मन के संकल्प और उनके कार्यों की पूर्णता की साक्षी है। यह उन सभी नायकों के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का भी अवसर है, जिन्होंने नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

    उपराज्यपाल ने पाकिस्तानी सेना द्वारा छह महीने के कब्जे को देश के इतिहास में काला युग करार दिया। हमारी सामूहिक ताकत आतंकवाद और दुश्मन के खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर करेगी और शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस को जनता के साथ मिलकर आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खत्म करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- आतंकी गतिविधियों के बीच राजौरी-पुंछ में LoC पर सुरक्षा स्थिति पर मंथन, जायजा लेने पहुंचे व्हाइट नाइट कोर कमांडर