आतंकी गतिविधियों के बीच राजौरी-पुंछ में LoC पर सुरक्षा स्थिति पर मंथन, जायजा लेने पहुंचे व्हाइट नाइट कोर कमांडर
Jammu Kashmir News जम्मू संभाग में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच व्हाइट नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने राजौरी और पुंछ जिले के तीन सेक्टरों का दौरा किया। उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया और जवानों को सीमा पार से होने वाली हर हरकत पर जवाबी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, राजौरी। Jammu Kashmir News: जम्मू संभाग में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच शनिवार को व्हाइट नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने राजौरी और पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में जाकर सुरक्षा स्थिति पर मंथन किया।
उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने जवानों को सीमा पार से होने वाली हर हरकत पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए कहा।
2 दिन पहले भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच हुई थी बैठक
बता दें कि दो दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एलओसी पर शांति बनाए रखने और घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर चक्कां द बाग में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग की थी। इसमें भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। लेफ्टिनेंट जनरल पीजी मिश्रा सबसे पहले राजौरी पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Jammu Encounter: जम्मू में LoC पर मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम
यहां उन्होंने सेना की 25 डिवीजन के मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें राजौरी और पुंछ के सुरक्षा हालात पर चर्चा की। इसमें एलओसी पर लगातार हो रहे घुसपैठ के प्रयास और पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की। यहां डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी उन्होंने अपनी रणनीतिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक के बाद कोर कमांडर ने 3 सेक्टरों का किया दौरा
बैठक के बाद कोर कमांडर ने कृष्णा घाटी, भिंबर गली और नौशहरा सेक्टरों का दौरा किया। नौशहरा सेक्टर में वह अग्रिम चौकियों पर भी गए। यहां भी उन्होंने जवानों और अधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और आपरेशनल तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने कहा कि जवानों को पहले से अधिक चौकस रहना होगा।
घुसपैठ के हर प्रयास को विफल करने के साथ मुंहतोड़ जवाब भी देना होगा। उन्होंने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर व भिंबर गली सेक्टर में भी जवानों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरे के बाद व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'उन्होंने सैनिकों की दृढ़ व्यावसायिकता की सराहना की तथा सभी रैंकों से उभरती सुरक्षा चुनौतियों के सामने तत्परता और मनोबल के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया।'
शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान
बता दें कि शुक्रवार देर रात अखनूर सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ घुसपैठरोधी अभियान के दौरान सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी बलिदान हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि हाल के दिनों में पुंछ और राजौरी जिलों में संघर्ष विराम उल्लंघन की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सीमा पर तनाव बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।