Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखनूर में एलओसी पर घुसपैठ की आशंका, दिनभर चला तलाशी अभियान; पैतृक गांव पहुंचा बलिदानी सुबेदार का पार्थिव शरीर

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कोर कमांडर ने बलिदानी सूबेदार को श्रद्धांजली अर्पित की है। उल्लेखनीय है कि अखनूर सेक्टर में केरी बट्टल में शुक्रवार की रात को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के जंगबंदी को भंग करते हुए भारतीय ठिकानों पर हल्के हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने पहले इसे महज उकसावे की फायरिंग समझ कर संयम बनाए रखा।

    By naveen sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:09 PM (IST)
    Hero Image
    अखनूर में एलओसी पर घुसपैठ की आशंका, दिनभर चला तलाशी अभियान।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। अखनूर के केरी-बट्टल सेक्टर में शनिवार को एलओसी पर स्थिति बेशक शांत, लेकिन तनाव पूर्ण रही। भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी के अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी घुसपैठियों के छिपे होने की आशंका के चलते आज पूरा दिन तलाशी अभियान जारी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने सभी फील्ड कमांडरों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। इस बीच, शुक्रवार की रात को पाकिस्तानी सेना के बैट हमले को नाकाम बनाते हुए बलिदानी सूबेदार कुलदीप चंद का पार्थिव शरीर शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव भेज दिया गया।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कोर कमांडर ने बलिदानी सूबेदार को श्रद्धांजली अर्पित की है। उल्लेखनीय है कि अखनूर सेक्टर में केरी बट्टल में शुक्रवार की रात को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के जंगबंदी को भंग करते हुए भारतीय ठिकानों पर हल्के हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।

    भारतीय जवानों ने पहले इसे महज उकसावे की फायरिंग समझ कर संयम बनाए रखा। इस बीच, भारतीय जवानों ने पाया कि स्वचालित हथियारों से लैस एक दस्ता, एक अग्रिम भारतीय चौकी की तरफ बढ़ रहा है। उक्त चौकी पर तैनात जवानों व अधिकारियों को उसी समय सचेत किया गया।

    आज तड़के वीरगति को हुए प्राप्त

    बताया जा रहा है कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देते हुए बैट दस्ते की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी और जैसे ही वह एलओसी के पास चौकी की तरफ बढ़ा, वहां तैनात जवानों ने उसे मुठभेड़ में उलझा लिया। दोनों तरफ से करीब 40 मिनट तक भीषण गोलीबारी हुई।

    पाकिस्तानी बैट दस्ते को उल्टे पांव भागना पड़ा। उसके कुछ सदस्य मारे गए हैं या फिर जख्मी हुए हैं। उन्हें मार भगाने के क्रम में दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए निकटवर्ती सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां आज तड़के सूबेदार अस्पताल में अपने जख्मों की ताव न लाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।

    सैन्याधिकारियों ने लिया जायजा

    संबधित सैन्य सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी बैट दस्ते के दो सदस्य मारे गए हैं या फिर जख्मी हुए हैं। बैट के अन्य सदस्य अपने घायल अथवा मृत साथियों को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से पूरे अखनूर, सुंदरबनी, नौशहरा समेत एलओसी के साथ सटे अग्रिम इलाकों में आज दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई है, लेकिन तनाव बना हुआ है।

    सेना ने सभी संबंधित फील्ड कमांडरों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। केरी-बट्टल में सेना के जवानों ने एलओसी के साथ सटे इलाकों में एहतियात के तौर पर एक तलाशी अभियान भी चलाया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सैन्याधिकारियों ने आज संबंधित इलाके का दौरा कर, स्वयं हालात का जायजा लिया है।

    सीएम और एलजी ने दी श्रद्धांजि

    इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुंदरबनी के केरी-बट्टल क्षेत्र में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के जांबाज सूबेदार कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    उन्होंने बलिदानी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि "मैं हमारे सेना के जांबाज सूबेदार कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

    उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बलिदानी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए बलिदान होने वाले बलिदानी कुलदीप चंद को पूरा देश याद रखेगा।

    यह भी पढ़ें- Jammu Encounter: जम्मू में LoC पर मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम