नौकरी के नाम पर ठगी: गांदरबल पुलिस ने फर्जी सरकारी अधिकारी को किया गिरफ्तार, जानें कैसे वह लोगों को ठगता था
गांदरबल पुलिस ने एक ऐसे फर्जी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो युवाओं को नौकरी का झूठा वादा करके ठगता था। आरोपी इलियास हमीद भट है जो बाकुरा का रह ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। गांदरबल पुलिस ने एक फर्जी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को नौकरी के झूठे वादे करके ठगता था। आरोपी की पहचान इलियास हमीद भट के रूप में हुई है, जो गांदरबल के बाकुरा का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, इलियास कुख्यात ठग है और उस पर धोखाधड़ी का पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ गांदरबल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस जांच में खुलासा, फर्जी दस्तावेज भी बरामद
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अलग-अलग समय पर खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, कश्मीर विश्वविद्यालय में प्रशासक और प्रवर्तन निदेशालय में वरिष्ठ अधिकारी बताकर युवाओं को नौकरी का झांसा देता था।
वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहचान का हवाला देकर उन्हें नौकरी का सांझा देता और उनसे एडवांस के तौर पर बड़ी मोटी रकम एंठ लेता।
अदालती वारंट पर कार्रवाई करते हुए एक पुलिस दल ने उसके आवास की तलाशी ली और वहां से काफी जाली नियुक्ति आदेश और नकली पहचान पत्र जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
यह भी पढ़ें- प्राकृतिक आपदाओं से निपटने पर केंद्रीय मंत्री सिंह का बयान, भूकंप-क्लाउडबर्स्ट की सटीक भविष्यवाणी अभी संभव नहीं
गांदरबल पुलिस ने शंका जताई कि इलियास ने और भी कई लोगों को इस तरह से ठगा होगा। इस पर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी आरोपी ने ठगा है, तो वह आगे आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।