Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 12:39 PM (IST)

    Encounter in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी हमला हो रहा है। दक्षिण कश्मीर के लारनू अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं शनिवार सुबह श्रीनगर के खनयार इलाके में भी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

    Hero Image
    लारनू अनंतनाग में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

    पीटीआई,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास हुई। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था। अधिकारियों ने कहा कि आतंकियो के समूह की संबद्धता का अभी पता नहीं चल पाया है। ऑपरेशन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनयार में भी हुई मुठभेड़

    वहीं शुक्रवार सुबह श्रीनगर शहर के खनयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। श्रीनगर के खनयार इलाके में जारी मुठभेड़ में गोली लगने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है

    तलाशी के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी

    उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। 

    बडगाम में भी की थी फायरिंग

    शुक्रवार को आतंकियों ने बडगाम जिले के मागम इलाके के मजहामा में दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की थी। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।

    मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने बडगाम जिले के मागम इलाके के मजहामा में दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 10 माह के बच्चे सहित 3 की मौत

    फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान

    जम्मू-कश्मीर आतंकी हमलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बडगाम आतंकी हमले की जांच की मांग की और कहा कि उन्हें संदेह है कि यह उन लोगों द्वारा किया गया है जो जम्मू और कश्मीर में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे।

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी पकड़े जाते हैं तो हमें पता चल जाएगा कि यह कौन कर रहा है। उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि उनके पीछे कौन है। हमें जांच करनी चाहिए कि क्या कोई एजेंसी है जो उमर अब्दुल्ला को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खनयार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

    comedy show banner
    comedy show banner