Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'पहले जान बचाओ, चौकियां फिर बना लेंगे'; इंडियन आर्मी के एक्शन से डरकर मस्जिद में छिपा था पाक कमांडर

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:08 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army Operation) ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के पार लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी कमांडर गोलाबारी के दौरान मस्जिद में छिप गया और अपने सैनिकों को जान बचाने का आदेश दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया।

    Hero Image
    भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में नष्ट होती पाक सेना की पोस्ट।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान जिला कुपवाड़ा के टंगडार सेक्टर में एलओसी के पार लीपा घाटी (गुलाम जम्मू-कश्मीर) में की गई भारतीय सेना की कड़ी जवाबी कार्रवाई को दुश्मन पूरी उम्र याद रखेगा।

    सेना की चिनार कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब एलओसी पर दोनों तरफ से भारी गोलाबारी जारी थी, तो लीपा घाटी में तैनात पाकिस्तानी सेना की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड का कमांडर मोर्चा छोड़कर जान बचाने में लगा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि हमने गोलाबारी के दौरान दुश्मन के जो रेडियो संदेश व अन्य संपर्क इंटरसेप्ट किए हैं, उनके आधार पर हमें पता चला कि पाकिस्तानी सेना का कमांडर एक मस्जिद में छिपा हुआ था और वह अपने सैनिकों को जान बचाने के लिए निर्देश दे रहा था। इंटरसेप्ट हुए एक संदेश में पाकिस्तानी कमांडर ने अपने सैनिकों से कहा, 'पहले जान बचाओ, चौकियां बाद में भी तैयार हो जाएंगी।'

    भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई चौकियों को कर दिया नष्ट

    भारतीय सेना की चिनार कोर के अधिकारियों ने मंलगवार को टंगडार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि एलओसी के पार लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। हमने अन्य लक्ष्यों के अलावा उसकी कम से कम तीन चौकियां, एक आयुध डिपो, एक ईंधन भंडारण सुविधा और तोपखाना पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

    पाकिस्तानी सेना को अपने नष्ट ढांचे को तैयार करने में कम से कम आठ-दस महीने लगेंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक व सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइल के साथ तोपखाना भी इस्तेमाल किया। नागरिकों के मकानों को छोड़ दिया जाए तो हमारा कोई अन्य बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: जिन चौकियों से हो रही थी भारी गोलाबारी, भारतीय सेना ने उनका मिटा दिया नामो निशां

    स्वदेशी आकाशदीप रडार सिस्टम आया काम

    चिनार कोर के अधिकारियों ने बताया कि हमारे स्वदेशी आकाशदीप रडार सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम बनाने में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारा सैन्य बुनियादी ढांचा बरकरार है, जबकि दुश्मन को खत्म कर दिया गया है। लीपा घाटी में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के केवल उन्हीं प्रतिष्ठानों को अधिक नुकसान पहुंचाया है, जो पाकिस्तानी सेना के लिए सबसे ज्यादा जरूरी थे।

    अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई 1:3 के अनुपात में है, जिसका अर्थ है कि भारतीय सेना हर पाकिस्तानी संघर्ष विराम उल्लंघन पर तीन गुना अधिक जोरदार हमला करेगी।

    सीमांत लोग भी बोले-पाक दोबारा हिमाकत नहीं करेगा

    टंगडार के निवासी गुलाम कादिर ने कहा कि आठ से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सेना ने हमारे घरों को निशाना बनाया। हमारी फौज ने जो उसे जवाब दिया है, उसके बाद वह शायद ही कभी दोबारा हमला करने की हिमाकत करेगा। सीमापार बहुत नुकसान हुआ है।

    वहां मस्जिद में होने वाला एलान यहां साफ सुना जा रहा था। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर भारी गोलाबारी की थी, जिसका उसे करारा जवाब मिला।

    यह भी पढ़ें- Jagran Exclusive: मलबा बन चुके घर... समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करें जिंदगी का सफर, सीमावर्ती लोगों ने बयां किया दर्द