Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: जिन चौकियों से हो रही थी भारी गोलाबारी, भारतीय सेना ने उनका मिटा दिया नामो निशां

    भारतीय सेना ने पुंछ में एलओसी पर जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तानी सेना की चौकियों का नामो निशा ही मिटा दिया। भारतीय सेना ने पुंछ में पत्रकारों को सीमा पार दुश्मन को हुए नुकसान की वीडियो जारी कर जानकारी दी। सात मई से 10 मई तक दिन-रात पाकिस्तानी सेना ने राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में एलओसी पर भारतीय सेना की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 21 May 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    पुंछ में पाकिस्तानी सेना की हर हलचल पर नजर रखे भारतीय सेना के जवान (फोटो- जागरण)

    गगन कोहली, जागरण, राजौरी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके गुलाम जम्मू-कश्मीर व पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, लेकिन बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया, जो उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना की चौकियों का नामो निशा ही मिटा दिया

    भारतीय सेना ने पुंछ में एलओसी पर जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तानी सेना की चौकियों का नामो निशा ही मिटा दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार को पुंछ में पत्रकारों को सीमा पार दुश्मन को हुए नुकसान की वीडियो जारी कर जानकारी दी।

    सात मई से 10 मई तक दिन-रात पाकिस्तानी सेना ने राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में एलओसी पर भारतीय सेना की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।

    पाकिस्तानी सेना घुटनों पर आई

    भारतीय सेना ने जब जवाबी कार्रवाई की तो कई पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियों से भागते हुए भी नजर आए। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की उन सभी चौकियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जहां से गोलाबारी हो रही थी। सेना ने इस संबंध में वीडियो भी जारी किया, ताकि दुनिया को पता चल रहे कि पाकिस्तानी सेना कैसे घुटनों पर आकर संघर्ष विराम की मांग करने लगी।

    पाकिस्तानी सेना की हर हलचल पर हमारे जवानों की नजर 

    भारतीय सेना के जवान एलओसी के पार पाकिस्तानी सेना की हर चौकी पर पूरी नजर रखे हुए हैं। भले ही अभी एलओसी पर संघर्ष विराम लागू है, लेकिन पाकिस्तानी सेना पर भरोसा नहीं किया जा सकता। एलओसी पर सेना ने ऐसे उपकरण और कैमरे लगाए हैं जिससे अगर सीमा पर एक पत्ता भी हिलता है तो उसी समय सेना के अधिकारियों व जवानों को पता चल जाता है और कार्रवाई शुरू हो जाती है।

    एलओसी पर सेना ने विशेष कंट्रोल रूम भी बनाए हैं, जिनमें क्षेत्र की हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहती है। यह कंट्रोल रूम सीमा पार से होने वाली आतंकियों की घुसपैठ को विफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

    फिर दुस्साहस हुआ तो कड़ा जवाब देंगे : ब्रिगेडियर मुदित

    पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की आक्रामकता का सटीक और शक्तिशाली जवाब दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उकसाया गया तो सेना फिर से कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है।

    नौ महत्वपूर्ण पाक ठिकानों पर हमला किया गया

    ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने पत्रकारों को बताया कि पुंछ ब्रिगेड न केवल आपरेशन सिंदूर का एक हिस्सा था बल्कि इसका दिल था। उन्होंने कहा कि आतंकियों के जिन नौ महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें से छह पुंछ, राजौरी और अखनूर सेक्टरों के पार स्थित थे।

    उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी सेना ने जब हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर स्थिति को और खराब किया तभी भारतीय सेना ने उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करके जवाब दिया।

    भारतीय सेना सतर्क और तैयार

    उन्होंने कहा कि दुश्मन ने ड्रोन झुंड का सहारा लिया, लेकिन हमारी सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने इसे भी ध्वस्त कर दिया। ब्रिगेडियर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को न केवल संख्या में बल्कि मनोबल में भी बड़ा नुकसान हुआ है। ब्रिगेडियर ने दोहराया कि आपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह स्थगित है। भारतीय सेना सतर्क और तैयार है। फिर से दुस्साहस हुआ तो हम फिर से कड़ा जवाब देंगे।

    यह भी पढ़ें- सीमा से दुश्मन को स्पष्ट संदेश, पहले से होंगे अधिक मारक प्रहार; सेना ने दिखाई अपनी ताकत