जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, अनंतनाग में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त; भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में सुरक्षाबलों बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सूंगलान जंगल में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से आतंकियों को बड़ा झटका लगा है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में संगलान जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर वहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
आतंकियों के ठिकाने से बरामद हुए ये हथियार
बता दें कि सोमवार को एसओजी अनंतनाग, 19 आरआर और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जिसमें 200 खाली एके कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा, 2 गैस सिलेंडर, 1 चीनी ग्रेनेड, 1 नाइट विजन डिवाइस, बिस्तर और एक्सपायर हो चुके खाने के पैकेट भी बरामद हुए।
यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में एनकाउंटर के बाद जवानों ने 5 आतंकियों को घेरा, सभी रास्ते बंद; सर्च ऑपरेशन जारी
हीरानगर में मुठभेड़, गोली लगने से बच्ची घायल
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर भीतर जंगल में पांच आतंकियों को देखे जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सुरक्षाबल ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। देर शाम को जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ स्थल के पास एक आश्रय में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची आतंकियों की गोली लगने से घायल हो गई, उसे हीरानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आज यानी सोमवार को सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया लेकिन फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार हीरानगर के गांव सन्याल में शाम पांच बजे स्थानीय निवासी गणेश दास और उसकी पत्नी साथ लगते जंगल में लकड़ियां चुन रहे थे। तभी वहां छिपे आतंकियों ने गणेश दास को पकड़ लिया और उसकी पत्नी को भी बुलाने के लिए कहा। अपने पति को आतंकियों के चुंगल में देखकर वह जारे-जोर से चिल्लाने लगी।
आतंकियों ने दंपति को बनाया था बंधक
आतंकियों ने पति-पत्नी को चुप कराने के लिए बंदूक दिखाकर धमकाया। इसपर पति-पत्नी ने उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाई और इसी बीच दोनों आतंकियों को चकमा देकर जंगल क्षेत्र से पूरी तरह परिचित होने के कारण वहां से सुरक्षित भाग निकले। इसके बाद दोनों ने गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों, पुलिस व सुरक्षाबल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एसओजी, सेना के सवान, सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने पूरे क्षेत्र को घेरकर आसपस के क्षेत्र व गांव में तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ते देखा तो गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं, क्षेत्र में आतंकी देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।