पुंछ-भद्रवाह में 2 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, IED समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद; जम्मू-कश्मीर को दहलाने की थी साजिश
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और डोडा जिलों में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। पुंछ में आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है जिसमें तीन एके 47 राइफलें 23 मैगजीन 922 कारतूस दो ग्रेनेड बम बनाने का सामान और हेरोइन शामिल है। वहीं भद्रवाह में आतंकियों के ठिकाने से एके-47 राइफल की 25 गोलियां एक पिस्तौल बरामद हुई हैं।
टीम जागरण, ऊधमपुर/राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुछ जिले के सांगला टॉप जंगल और डोडा जिले के भद्रवाह के भालड़ा इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया।
पुंछ में आतंकियों के ठिकाने से तीन एके 47 राइफलें, 23 मैगजीन,922 कारतूस, दो ग्रेनेड, समेत बम बनाने का सामान व हेरोइन भी बरामद की गई।
उधर भद्रवाह में आतंकियों के ठिकाने से एके-47 राइफल की 25 गोलियां, एक पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन और छह गोलियां बरामद हुई हैं। इस बरामदगी के साथ सुरक्षाबलों ने हमले के बड़े षड्यंत्र को भी विफल कर दिया।
जंगल में छुपा रखे थे भारी मात्रा में हथियार
पुंछ जिले के सांगला टॉप जंगल में सेना की आरआर बटालियन व पुलिस के एसओजी ग्रुप के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों को रविवार शाम को सूचना मिली कि जंगल के अंदर आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
आतंकियों ने इस सामान को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल के अंदर छुपा कर रखा था। इसमें आईईडी व टाइम बम भी शामिल है।
आतंकियों के ठिकाने से तीन मीटर कार्टेक्स वायर, 19 डेटोनेटर, एक टाइमर, एक बैटरी पैक, तीन बैटरी कनेक्टर, चीन निर्मित चार टाइमर आइईडी, एक सिलेंडर, 500 ग्राम ग्रीस, 100 मिली गन आयल, एक जोड़ी जूते, वर्दी, एक पिस्टल कवर के साथ दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। टाइमर आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
संदिग्ध देखे जाने के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन
वहीं, पुख्ता जानकारी के आधार पर सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स और 21 काउंटर इंटेलिजेंस एंड इंवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईआईयू) और 159 टेरिटोरियल आर्मी ने संयुक्त रूप से भालड़ा इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खंगाला तो हथियारों की खेप बरामद हुई।
अधिकारियों के मुताबिक, इन हथियारों के स्त्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा से सटे जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को जंगल में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली।
उसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस की पुंछ एसओजी दल, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन के जवान, सीआरपीएफ के जवानों ने पुंछ के अपर खनेतर और शींदरा टॉप, चमरेड के जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।