जम्मू-कश्मीर में फिर लौटी सर्दी, बर्फबारी और बारिश से लुढ़का तापमान; 4 मार्च को करवट लेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। जम्मू संभाग में हल्की बारिश हुई और आसमान पर बादलों का जमघट लगा रहा। बर्फबारी से पवाड़ा-करनाह तथा बांडीपुर-गुरेज मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Rain in Jammu Kashmir: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्मू-कश्मीर (Snowfall in Jammu Kashmir) में दूसरे दिन जारी रहा। बुधवार को घाटी में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला रुक-रुक जा रहा। वहीं, जम्मू संभाग में हल्की बारिश हुई और दिनभर आसमान पर बादलों का जमघट लगा रहा।
कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में हिमपात व बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हिमपात से पवाड़ा-करनाह तथा बांडीपुर-गुरेज मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। चार मार्च तक मौसम के इसी तरह के रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: अगले तीन दिनों तक होगी भीषण बारिश, खूब गिरेगी बर्फ; इन 3 जिलों के लोग हो जाएं सतर्क
वहीं, माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर छाए घने बादलों की वजह से बीच-बीच में हेलीकॉप्टर सेवा बाधित होती रही, लेकिन बैटरी कार और भवन से भैरो घाटी के बीच रोपवे केबल कार सेवा सुचारु रही।
बर्फबारी की वजह से बंद हुए ये मार्ग
मंगलवार तड़के घाटी में श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रीनगर समेत निचले इलाकों में रातभर बारिश होती रही, जबकि गुलमर्ग समेत घाटी के ऊपरी इलाकों में बुधवार तड़के बर्फबारी शुरू हुई, जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रही।
जानकारी के अनुसार गुलमर्ग, सोनमर्ग, अफरवट, साधना टाप, राजदान टाप, यूसमर्ग सहित अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में 4-7 इंच ताजा बर्फबारी हुई है और बर्फबारी का सिलसिला जारी था। ताजा बर्फबारी के कारण गंडोला फेज-2 (कोंगडोरी- अफरवट) को बंद कर दिया गया है।
संबंधित अधिकारियों के अनुसार यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया। वहीं, ताजा हिमपात के चलते कुपवाड़ा-करनाह तथा बांडीपुर-गुरेज मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
कभी हल्की तो कभी हो रही तेज बारिश
घाटी में निचले इलाकों में मंगलवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच कभी हल्की तो कभी तेज होती रही। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक श्रीनगर में 7.8 ,काजीगुंड में 12.2,पहलगाम में 20.8,कुपवाड़ा में 20.3, कोकरनाग में 6.4 जबकि गुलमर्ग में 33.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.7 ,काजीगुंड में 2.2,पहलगाम में 2.1,कुपवाड़ा में -0.4, कोकरनाग में 2.4 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, बुधवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बनिहाल का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कटड़ा का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भद्रवाह का अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।