UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, आज कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ गिरेगी बिजली; अलर्ट जारी
UP Weather मौसम विभाग ने 27 फरवरी से एक मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चेतावनी भी जारी की गई है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज दिन में बादल छाए रहेंगे। हालांकि यहां पर बूंदाबांदी की संभावना कम है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को दिन भर धूप-छांव का दौर चलता रहा। अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं, प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी से एक मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक, वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चेतावनी भी जारी की गई है। 28 फरवरी सुबह 8:30 बजे तक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास के इलाके में गरज, चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश
28 फरवरी से एक मार्च तक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और आसपास के इलाके गरज- चमक की संभावना है।
आज लखनऊ में छाए रहेंगे बादल
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज दिन में बादल छाए रहेंगे। हालांकि यहां पर बूंदाबांदी की संभावना कम है। कल दिन में तो बादलों की आवाजाही बनी रही तो वहीं रात से ही बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। सुबह के समय भी आसमान में काले बादल छाए रहे।
एक मार्च तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
आपको बता दें कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक मार्च तक जारी रहेगा। वहीं दो मार्च से मौसम फिर पूरी तरह से साफ हो जाएगा। दिन में धूप खिलने से गर्मी के बढ़ने की संभावना है। कोहरा भी एकदम खत्म हो जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन के समय तेज धूप और रात में हल्की ठंड पड़ रही थी।
सबसे ठंडा रहा अयोध्या
हालांकि इन दो दिनों की बारिश से मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रहा। शहर का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सबसे अधिक तापमान झांसी में दर्ज किया गया है। यहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।