Himachal Weather: अगले तीन दिनों तक होगी तेज बारिश, खूब गिरेगी बर्फ; इन 3 जिलों के लोग हो जाएं सतर्क
हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) में बर्फबारी ने दस्तक दी है। रोहतांग सहित सभी दर्रों पर तीन फीट से अधिक हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति में भारी हिमपात के कारण परिवहन सेवा बाधित हो गई है। किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में चार से पांच इंच तक हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather: प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों रोहतांग सहित सभी दर्रों पर बुधवार को तीन फीट से अधिक हिमपात हुआ है। और अभी भी हिमपात जारी है।
लाहुल स्पीति में भारी हिमपात (Snowfall in Himachal) के कारण परिवहन सेवा बाधित हो गई है। किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में चार से पांच इंच तक हिमपात हुआ है।
अगले तीन दिनों तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना
चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों वर्षा हुई। पांगी घाटी में एक से दो फीट तक हिमपात हुआ है, जिस कारण घाटी का संपर्क कट गया है। वहीं, चंबा जिले में 63 ट्रांसफार्मर बंद हैं, जिस कारण 250 गांवों में अंधेरा छाया रहा। मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं, जबकि प्रदेश के निचले क्षेत्रों में वर्षा हुई।
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, आज कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ गिरेगी बिजली; अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने वीरवार तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कांगड़ा, चंबा व कुल्लू जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा व हिमपात होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में तीन दिन भारी वर्षा व हिमपात की संभावना जताई गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में आसमानी बिजली चमकने और अंधड़ के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
कहां कितना हिमपात व वर्षा?
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान लाहुल स्पीति के कुकमसेरी में 41, गोंदला में 16, कल्पा में 14, केलंग में 12, हंसा और खदराला में 10-10, सांगला में चार और निचार में तीन सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।
चंबा जिला के जोत में 59, मनाली में 30, सेऊबाग में 25, सराहन में 23, बंजार में 22, भुंतर में 22, करसोग और कसोल में 18-18, शिलारू में 16, रामपुर में 14, जोगेंद्रनगर में 12, धर्मशाला में 12, चंबा में 11, डलहौजी में 10, कोटखाई में नौ, ठियोग में नौ, पालमपुर में नौ, गोहर और कुफरी में सात-सात, मंडी में छह, जुब्बल में छह, बैजनाथ और शिमला में पांच-पांच मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
रबी फसलों के साथ बागबानी को मिलेगी राहत
वर्षा व हिमपात कृषि-बागबानी के लिए राहत लेकर आए हैं। कृषि विभाग का कहना है कि यह वर्षा गेहूं और अन्य फसलों के लिए लाभदायक है। जबकि फलदार पौधों के सूखने का खतरा हिमपात व वर्षा होने से टल गया है। ऐसे में किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है।
चार महीनों से अधिक समय से सूखे की स्थिति रखने से जल शक्ति विभाग की चिंता बढ़ गई थी। अब पेयजल योजनाओं में पांच प्रतिशत जलस्तर बढ़ा है। यदि अगले तीन दिन तक वर्षा और हिमपात हुआ तो जल संकट की समस्या नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।