Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: चिल्ले कलां खत्म, अब 20 दिन का चिल्ले खुर्द शुरू; अब कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:06 AM (IST)

    कश्मीर में 40 दिनों तक चलने वाला चिल्ले कलां गुरुवार को खत्म हो गया। इस दौरान सिर्फ चार बार ही अच्छा हिमपात हुआ। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से लगातार नीचे बना रहा। अब 20 दिन का चिल्ले खुर्द शुरू होगा जिसमें कुछ कम सर्दी रहेगी। मौसम विभाग ने एक फरवरी को कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की से सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।

    Hero Image
    शुष्क मौसम के साथ विदा हुआ 40 दिनों का चिल्ले कलां। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। कश्मीर में सर्दियों की सबसे ठंडे 40 दिनों का चिल्ले कलां गुरुवार को पूरे दिन रही धूप के साथ समाप्त हो गया। चिल्ले कलां 21 दिसंबर से शुरू होता है।

    इस अवधि में बर्फबारी की संभावना अधिकतम होती है और तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला जाता है। इस बार चिल्ले कलां में सिर्फ चार बार अच्छा हिमपात हुआ और जनवरी में तो नहीं के बराबर, किंतु न्यूनतम तापमान हाड़ कंपा देने वाले स्तर तक गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार शुष्क रहा चिल्ले कलां का दौर

    इसकी शुरुआत के पहले ही दिन श्रीनगर में पारा माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था, जो पिछले 50 वर्षों में सबसे कम था। चिल्ले कलां के शुरुआत के दिनों में श्रीनगर समेत घाटी के सभी स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से लगातार कई डिग्री सेल्सियस बना रहा, जिसके चलते समूची घाटी हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में रही।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, झमाझम होगी बारिश; कई जगहों पर बर्फबारी की भी संभावना

    न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदु से लगातार नीचे बने रहने के चलते डल झील समेत घाटी के सभी जलस्रोत व नल आंशिक तौर पर जमे रहे। इस दौरान सिर्फ चार बार ही कश्मीर में अच्छा हिमपात हुआ। गुलमर्ग समेत उच्च पर्वतीय इलाकों में चार फीट बर्फ गिरी तो श्रीनगर में 2-8 इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई।

    हालांकि, इस बर्फबारी को छोड़ दें तो अधिकांश दिनों तक चिल्ले कलां का दौर शुष्क ही रहा। कठोर सर्दियों की इस अवधि में सामान्य से अधिक गर्म दिन भी देखे गए क्योंकि जनवरी की दूसरे पखवाड़े में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक रहा।

    अफरवट, सोनमर्ग साधनाटाप की चोटियों पर हिमपात

    कश्मीर समेत लगभग पूरे जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि, तड़के अफरवट, सोनमर्ग, दूधपथरी, साधनाटाप की चोटियों पर मामूली बर्फ जरूर गिरी, जो जल्द ही थम गई। श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में मौसम शुष्क ही रहा। अलबत्ता, न्यूनतम तापमान के लगातार जमाव बिंदु से नीचे है।

    आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को भी कुछ क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। एक फरवरी को जम्मू संभाग में कुछ जगह बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। गुरुवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.36 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 9.1 8 डिग्री सेल्सियस रहा।

    अब 20 दिन का चिल्ले खुर्द, कुछ कम रहेगी ठंड

    चिल्ले कलां के बाद आज यानी शुक्रवार से 20 दिन का चिल्ले खुर्द शुरू होगा। इस दौर में कुछ कम सर्दी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार एक फरवरी को कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की से सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव पांच फरवरी तक रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather News: जिसका था इंतजार, आ गई वो खबर... अगले 5 दिनों के मौसम अपडेट से खुश हो जाएंगे आप