Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर बटालियन मुख्यालय से लापता BSF जवान दिल्ली में मिला, बीएसएफ ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    श्रीनगर से लापता हुए बीएसएफ जवान सुगम चौधरी दिल्ली में मिले। वह पंथाचौक स्थित बटालियन मुख्यालय से 31 जुलाई को लापता हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार जवान बिना छुट्टी के अनुपस्थित थे और उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर जा रहे थे। उनके लापता होने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

    Hero Image
    बीएसएफ अधिकारियों ने आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर से एक दिन पहले अपने बटालियन मुख्यालय से लापता हुए बीएसएफ जवान का शुक्रवार को दिल्ली में पता चला। पंथाचौक स्थित 60वीं बटालियन के जवान सुगम चौधरी जब उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर जा रहा था तभी उसे बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान गत 31 जुलाई की देर रात लापता हो गया। लापता होने की सूचना मिलने के बाद से उसकी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटालियन बीएसएफ की 'सी' कंपनी में कार्यरत 24 वर्षीय कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) सुगम चौधरी 31 जुलाई 2025 को लगभग शाम 5 बजे के बाद से ही पंथाचौक स्थित बटालियन मुख्यालय से बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाया गया। जिसके बाद बटालियन में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि जवान सुगम चौधरी के बिना अनुमति या सूचना दिए बिना कैंप छोड़ने की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं। आंतरिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    चौधरी के अचानक से लापता हो जाने पर बीएसएफ जवानों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। कोई सुराग न मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। सुरक्षा बलों के अनुसार पिछले 100 दिनों में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सहित 12 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से छह की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादियों के रूप में हुई है जबकि शेष छह स्थानीय रूप से भर्ती किए गए आतंकवादी थे जो हाल के आतंकवादी हमलों में शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- कितने सुरक्षित हैं स्कूल: 15 वर्ष से अधर में बिलावर स्कूल के भवन का निर्माण, 325 विद्यार्थी खुले आसमान तले पढ़ाई करने को विवश

    पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के दौरान श्रीनगर के डाचीगाम इलाके में दो अन्य आतंकवादियों के साथ मारा गया था। इसके ठीक एक दिन बाद पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दो और आतंकवादी मारे गए।

    क्षेत्र में महीनों से चल रही कार्रवाई के तहत कई आतंकवादी गुर्गों और समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन अभियान के बीच कश्मीर घाटी में तैनात बीएसएफ जवान के अचानक से लापता हो जाने की वजह से बटालियन में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया।

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात के सिखेरा गांव के मूल निवासी चौधरी, स्वर्गीय देवेंद्र कुमार के पुत्र हैं।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जवान ने घर जाने के लिए छुट्टी की अर्जी थी, जिसके नमंजूर होने पर ही उसने बिना सूचना बटालियन से निकलने का निर्णय लिया।

    यह भी पढ़ें- कितने सुरक्षित हैं स्कूल: हर दिन स्कूल नहीं, खतरे की इमारत में दाखिल होते हैं बच्चे, ऊधमपुर के इस स्कूल में खुले में लगती हैं कक्षाएं