कितने सुरक्षित हैं स्कूल: 15 वर्ष से अधर में बिलावर स्कूल के भवन का निर्माण, 325 विद्यार्थी खुले आसमान तले पढ़ाई करने को विवश
बिलावर के लोहाई में एक स्कूल भवन का निर्माण 15 साल से अटका हुआ है जिससे 325 से अधिक छात्र खुले आसमान या बरामदे में पढ़ने को मजबूर हैं। 2012-13 में शुरू हुआ दस कमरों का निर्माण फंड की कमी के कारण रुक गया। एक छात्रा ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई थी। अब शिक्षा विभाग ने 26 लाख रुपये जारी किए हैं जिससे फर्श पेंट दरवाजे-खिड़कियां लगाने का काम होगा।

करुण शर्मा, जागरण, बिलावर। मल्हार ब्लाक के लोहाई के लोगों का दर्द भी अजब है। गांव के बच्चों के लिए एक सुरक्षित स्कूल के भवन का सपना 15 वर्ष से अधर में ही लटका है। निर्माण शुरू होने के बाद प्रथम कक्षा में आए बच्चे दसवीं पूरी कर जा चुके हैं पर निर्माण के लिए जद्दोजहद अभी जारी है।
कभी बजट और कभी अन्य कारण स्कूल का निर्माण लटका रहा और आज भी 325 से अधिक विद्यार्थी कभी खुले आसमान और कभी बरामदे में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। निर्माणाधीन भवन के आधे-अधूरे निर्मित तीन कमरों में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। उन कमरों में भी आज तक न दरवाजे लग पाए हैं और न ही खिड़कियां।
दरअसल, लोहाई मल्हार हाई स्कूल में दस कमरों का निर्माण कार्य वर्ष 2012-13 में शुरू हुआ था, लेकिन फंड के अभाव में काम रद हुआ। बाद में सरकार बदली और करीब 20 लाख रुपये की राशि आवंटित भी हुई पर कुछ कार्य आगे बढ़ा पर फिर निर्माण कार्य बंद हो गया।
विधायक रामेश्वर उठा चुके हैं विधानसभा में मुद्दा
बिलावर: इसी वर्ष मार्च में विधानसभा के सत्र के दौरान बनी के विधायक डा. रामेश्वर सिंह ने निर्माणाधीन इमरात का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और शिक्षा मंत्री की ओर से जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि ठेकेदार की बकाया राशि को समग्र शिक्षा के तहत व्यवस्था की जाएगी और वहीं, निर्माणकार्य को पूरा करवाने के लिए अतिरिक्त 50 लाख की राशि स्कूल निदेशक जम्मू कैपेक्स बजट के तहत उपलब्ध करवाएंगे।
स्कूल के लिए कैपेक्स बजट से 26 लाख जारी
अधिकारियों के अनुसार अब स्कूली शिक्षा विभाग के निदेशक ने कैपेक्स बजट से 26 लाख जारी किए हैं। इससे अब आने वाला समय में टेंडर जारी कर फर्श के निर्माण से लेकर पेंट और दरवाजे-खिड़कियां लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा। अब उम्मीद जगी है कि स्कूल की बदहाली जल्द दूर होगी।
बच्ची ने प्रधानमंत्री से की थी गुहार
वर्ष 2023 में हाई स्कूल की आठ वर्षीय छात्रा सीरत नाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्कूल की बदहाल दशा को सुधारने की फरियाद करने के बाद स्कूली शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने कई बार लोहाई हाई स्कूल का दौरा किया था, लेकिन आज भी बजट नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें- जम्मू से लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही अमरनाथ यात्रा, भारी बारिश से श्रद्धालुओं की बड़ी मुश्किल
स्कूल भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा निदेशक ने 26 लाख रुपये जारी किए हैं। अब निर्माण कार्य पूरा करने के लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा और इमारत का काम करवा चुके ठेकेदार का बकाया पैमेंट के लिए फंड्स समग्र शिक्षा अभियान के मिशन डायरेक्टर द्वारा जारी करने के बाद ही की जाएगी। -चमन लाल चाढक, डिप्टी सीईओ, बिलावर
हाई स्कूल लोहाई के लिए 1.66 करोड़ की डीपीआर समग्र शिक्षा अभियान के तहत बनाई गई थी। इसमें 26 लाख फंडस स्कूली निदेशक जम्मू द्वारा कैपेक्स बजट के तहत जारी किए गए हैं। -विनय खोसला, एडीसी, बिलावर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।