Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather News: कुपवाड़ा और गांदरबल में हिमस्खलन की चेतावनी, अगले छह दिन ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 08:23 AM (IST)

    प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। अगर अगले 24 घंटे की बात करें तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है जबकि निचले इलाकों में अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है। शनिवार को जम्मू संभाग में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा। 20 अप्रैल के बाद मौसम बदल सकता है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Weather update: कुपवाड़ा और गांदरबल में हिमस्खलन की चेतावनी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Weather Hindi News) पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया है। हालांकि 20 अप्रैल तक मौसम बदला रहेगा, लेकिन अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुपवाड़ा और गांदरबल जिले (Kupwara and Ganderbal) के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन (Avalanche in Mountains) की चेतावनी भी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की संभावना

    दोपहर बाद से जम्मू संभाग (Jammu division) के कई हिस्सों में बादल छाने लग गए थे। तेज हवा भी चली और उसके बाद रुक-रुक कर बूंदाबांदी का क्रम शुरू हो गया जो रात तक जारी था। जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि कुपवाड़ा और गांदरबल जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की संभावना है।

    मंगलवार तक रुक-रुक कर हो सकती है वर्षा

    इसलिए 24 घंटे तक ऐसे क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार तक रुक-रुक कर वर्षा होने का सिलसिला जारी रह सकता है। उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Omar Abdullah: 'मनमोहन सिंह सच्चे राजनेता, मोदी अपनी विरासत के बारे में सोचें'; उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर साधा निशाना

    तापमान में गिरावट से लोगों को मिली गर्मी से राहत 

    लेकिन 20 अप्रैल तक मौसम बदला-बदला रह सकता है। इस बीच जम्मू (Jammu News) में देर शाम को घने बादल छा गए और हल्की वर्षा हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। हालांकि देर रात तक कहीं तेज वर्षा नहीं हुई थी। हालांकि तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिल गई।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: गुलाम नबी आजाद ने क्षेत्रीय पार्टियों पर साधा निशाना, कहा- 'फूट डालने की कर रहीं राजनीति'