Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक, LG मनोज सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला भी रहे मौजूद

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) भी शामिल हुए। बता दें कि बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई।

    By Agency Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 08 Apr 2025 12:44 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करते हुए गृह मंत्री अमित शाह।

    एजेंसी, श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जो जम्मू और कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, मंगलवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक किया। श्रीनगर में राजभवन में रात भर रहने के बाद, उन्होंने सुबह करीब 11 बजे के आसपास अपना व्यस्त कार्यक्रम शुरू किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अमित शाह की अध्यक्षता में विकास समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी भी हुए शामिल

    जम्मू-कश्मीर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा और सुरक्षा समीक्षा के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का होगा सफाया, डीजीपी बोले- जब तक समूल नाश नहीं कर देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे

    राजभवन में आयोजित इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

    अधिकारियों ने विकास परियोजनाओं के बारे में दी जानकारी

    बैठक के दौरान अधिकारी केंद्र शासित प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दिया। जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए शाह सोमवार शाम घाटी पहुंचे।

    शाह ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद कीर्ति चक्र विजेता पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट के घर का दौरा किया। हुमायूं ने 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- 'घुसपैठ रोकने के लिए तैनात होगी इलेक्ट्रानिक सर्विलांस प्रणाली', अमित शाह बोले- दुश्मनों की साजिश की लग जाएगी भनक