जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का होगा सफाया, डीजीपी बोले- जब तक समूल नाश नहीं कर देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने केंद्र सरकार की जीरो टेरर नीति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसके कारण ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र और बुनियादी ढांचे को नष्ट किया गया है। डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह समर्थ है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात (DGP Nalin Prabhat) ने केंद्र सरकार की जीरो टेरर (शून्य आतंक) की रणनीति और उसे पूरी तरह से कार्यान्वित करने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसके कारण ही जम्मू कश्मीर में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र और बुनियादी ढांचे को नष्ट किया गया है।
आतंक के समूल नाश तक चैन से नहीं बैठेगी पुलिस
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का समूल नाश नहीं हो जाता। सोमवार को राजभवन में बलिदानी पुलिसकर्मियों के स्वजनों को केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र भेंट किए जाने पर आयोजित समारोह में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह समर्थ है।
यह भी पढ़ें- 'घुसपैठ रोकने के लिए तैनात होगी इलेक्ट्रानिक सर्विलांस प्रणाली', अमित शाह बोले- दुश्मनों की साजिश की लग जाएगी भनक
अगर कहीं आतंकवाद अपना सिर उठाने का प्रयास करेगा तो उसे पूरी तरह कुचल दिया जाएगा। आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता और जीरो टेरर की नीति को लागू किया जा रहा है और उसके आशाजनक परिणाम सामने आ रहे हैं।
आतंकियों और उनके समर्थकों के लिए कम हो रही है जमीन
आतंकियों और उनके समर्थकों के लिए जमीन कम होती जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 1989 से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 515 एसपीओ (एसपीओ) सहित 1,614 पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जीरो टेरर फैसलों के सफल कार्यान्वयन के साथ-साथ उनके समर्थन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को रणनीतिक रूप से मजबूत बल बना दिया है। डीजीपी ने कहा कि हमने पहले ही आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र और बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया है।
बलिदानियों के स्जवनों से मिलने और व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति आदेश सौंपने के लिए गृहमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उनका बल तब तक आराम नहीं करेगा जब तक कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।