Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के बाद एक बार फिर थमी अमरनाथ यात्रा, प्रशासन का फैसला- 3 अगस्त से स्थगित रहेगी यात्रा

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:12 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर सरकार ने 3 अगस्त से अमरनाथ यात्रा को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर स्थगित कर दिया है। भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर भूस्खलन और फिसलन हो रही है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि मार्गों पर मरम्मत कार्य जारी है।

    Hero Image
    इस वर्ष 4.10 लाख से अधिक यात्रियों ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किए हैं।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने शनिवार को कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त से पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर स्थगित रहेगी।

    हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के साथ कई जगह फिसलन भी हो गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यात्रा को 3 अगस्त से स्थगित करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि श्री अमरनाथजी यात्रा मार्ग के बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर ट्रैक रखरखाव की आवश्यकता के कारण, दोनों मार्गों पर यात्रा बंद कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीरी कहवा की चुस्की के साथ ज्ञान की महक और चर्चाओं का चलेगा दौर, देशभर से 200 से अधिक प्रकाशक पहुंचे

    कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर महत्वपूर्ण मरम्मत और रखरखाव कार्य आवश्यक हैं। यह देखा गया है कि कल से ट्रैक पर कारीगरों और मशीनों की निरंतर तैनाती के कारण यात्रा फिर से शुरू नहीं कर पाएंगे।

    यही वजह है कि 3 अगस्त से दोनों मार्गों पर यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 4.10 लाख से अधिक यात्रियों ने श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं। 

    डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य पहले से ही किए जा रहे हैं। इससे पहले 17 जुलाई को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित की गई थी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के पारंपरिक नमदा शिल्प को पुनर्जीवित करेगा प्रशासन, उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम, जानें क्या है नमदा शिल्प

    आपको बता दें कि दो जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद से अब तक जम्मू से कुल 1,44,124 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। 

    पिछले वर्ष 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग स्थित है।