Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक क्यों बढ़ गई LoC पर पाकिस्तान की साजिशें? कश्मीर में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा पाक

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 02:05 PM (IST)

    पाकिस्तान की नापाक हरकतें नियंत्रण रेखा पर लगातार बढ़ रही हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने एक बार फिर एलओसी (Jammu Kashmir News) पर अपने बैट दस्तों को सक्रिय कर दिया है। पाकिस्तानी सेना ने एसएसजी कमांडो और विशेष रूप से प्रशिक्षित आतंकियों को भी तैनात किया है। बुधवार को भारतीय सेना ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर से घुसपैठियों को खदेड़ दिया है।

    Hero Image
    LoC पर पाकिस्तान की साजिशें लगातार बढ़ रही हैं। फाइल फोटो

    गगन कोहली, राजौरी। Jammu Kashmir News: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की साजिशें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। विशेष तौर पर पिछले 15 दिनों में पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में नापाक हरकतें तेजी से बढ़ी हैं।

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने एक बार फिर एलओसी पर अपने बैट (बैट बार्डर एक्शन टीम) दस्तों को फिर से सक्रिय कर दिया है। यह टीमें नियंत्रण रेखा पार कर हमले की साजिश रचती हैं।

    पाकिस्तान ने एसएसजी के कमांडो को किया तैनात

    इन साजिशों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी सेना ने विशेष तौर पर एसएसजी (स्पेशल सर्विस ग्रुप) के कमांडो को फिर से एलओसी के निकट तैनात किया है। साथ ही विशेष तौर पर प्रशिक्षित आतंकियों को भी इसमें शामिल किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: अचानक क्‍यों बढ़ गईं आतंकी घटनाएं? किसी की साजिश या आतंकवादी संघर्ष विराम का उठा रहे लाभ

    बुधवार सुबह भी नियंत्रण रेखा के उस पार राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में ऐसी हलचल दिखी पर भारतीय जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और फायरिंग कर घुसपैठियों को खदेड़ दिया। आतंकी और अन्य घुसपैठिए दुम दबाकर भाग खड़े हुए।

    बार-बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान

    पिछले एक पखवाड़े में माहौल बिगाड़ने की दस कोशिशें पाकिस्तान की ओर से हो की गई हैं और भारतीय सेना ने भी उनका करारा जवाब दिया है। 14 फरवरी को जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार से स्नाइपर से दागी गई गोली से भारतीय जवान घायल हो गया था।

    एसएसजी जवान ऐसे स्नाइपर हमलों के लिए कुख्यात हैं। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पार कर कई स्थानों पर आइईडी भी प्लांट कर सकते हैं।

    आतंकियों संग पाकिस्तान सेना के जवान भी शामिल

    पाकिस्तान की बैट (बार्डर एक्शन टीम) दस्तों में आतंकियों के संग पाकिस्तान सेना के नियमित जवान भी शामिल रहते हैं। सूत्रों ने बताया कि एक टीम में लगभग छह से आठ सदस्यों को रखा गया है। यह टीमें नियंत्रण रेखा को पार कर अग्रिम चौकियों या एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। हमले के बाद यह तुरंत पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं।

    सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी की खुफियां एजेंसी व पाक सेना के अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व आतंकी संगठनों संग बैठक की थी। इस बैठक में आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने पर चर्चा की गई। यहां बता दें कि सुरक्षाबल की कड़ी चौकसी के कारण फिलहाल आतंकियों का मनोबल गिरा हुआ है।

    कम बर्फबारी का लाभ उठाने का प्रयास

    इस बार सर्दियों में बहुत कम बर्फ गिरी है और इस कारण घुसपैठ के रास्ते अभी भी खुले हैं। ऐसे में आतंकी संगठन इन रास्तों से घुसपैठ बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में धकेला जा सके। सामान्य तौर पर अप्रैल तक बर्फ पिघलने का इंतजार करते थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को किया ढेर, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सबसे अधिक हमले