जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे पर जाम, यातायात व्यवस्था हुई चौपट; अगर आप उस तरफ जा रहे हैं तो ट्रैफिक विभाग लें अपडेट
जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंदरबनी के पास भारी जाम लगने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। ट्रक और बड़े वाहन फंसने के कारण चार घंटे तक यातायात बाधित रहा जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और स्थानीय लोगों को दिक्कत हुई। ट्रैफिक पुलिस की मदद से घंटों बाद जाम खोला गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, सुंदरबनी। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर पिछले तीन हफ्तों से भी अधिक समय से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की वजह से कश्मीर जाने वालों ने अपना रूख जम्मू-पुंछ हाइवे की ओर कर दिया है।
कश्मीर घाटी में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए ट्रक भी अब मुगल रोड से होते हुए कश्मीर पहुंच रहे हैं। ऐसे में जम्मू-पुंछ हाइवे पर ट्रकों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है और घंटों तक जाम लगना अब रोज की बात हो गई है। ऐसे में राजौरी, पुंछ के दूसरे इलाकों में जाने वाले स्थानीय लोगों को इस दौरान काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जम्मू-कश्मीर के युवाओं से आह्वान, 'भाषाई सद्भाव से एकजुट होकर बनाएं विकसित भारत'
अगर आप भी जिला राजौरी या पुंछ की ओर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले ट्रैफिक विभाग से अपडेट जरूर ले लें। ऐसा करके आप जाम में फंसने से बच सकते हैं।
जम्मू–पुंछ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे पर ट्रक और अन्य बड़े वाहनों के फंसने से सुंदरबनी से लेकर बाखर तक करीब चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से ही हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने के कारण ट्रक धीरे-धीरे रुकते चले गए ।
जिस कारण जम्मू पुंछ नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस कर्मी एवं स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग चार घंटे के बाद ट्रैकों को हाईवे से जम्मू की तरफ रवाना किया गया। हाईवे पर ट्रैकों की लंबी कतार लगने के बाद सुबह स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत, कृषि मंत्री बोले- किसानों को दुखी और बर्बाद नहीं होने देंगे
जाम में फंसे लोग धूप में परेशान होते रहे और कई वाहन चालक हाईवे किनारे धैर्य के साथ इंतजार करते रहे। इस दौरान छोटे वाहन चालकों ने किसी तरह वैकल्पिक रास्तों से अपनी मंजिल तक पहुंचे।
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी पंकज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन से जम्मू पुंछ नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन जाम लग रहा है जिस कारण सबसे अधिक परेशानी आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस चालकों को हो रही है।
उन्होंने बताया कि भारी-बारिश से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हाईवे से रास्ता तयकर स्कूल पहुंचने वाले अध्यापकों ने बताया कि उन्हें भी हर दिन जाम में फंसना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फेंस के अंदर घमासान, सकीना इट्टू और आगा सैयद रुहुल्लाह की जुबानी जंग के पीछे की क्या है कहानी?
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर नियमित ट्रैफिक प्रबंधन और भारी वाहनों के लिए समय निर्धारित किया जाए जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति ना बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।