Jammu: बाबा बुड्ढा अमरनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी, 17 अगस्त से शुरू होगी यात्रा; 10 दिनों तक कर सकेंगे दर्शन
Rajouri News बाबा बुड्ढा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा इस बार 17 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त को संपन्न होगी।हर साल की तरह यात्रा का काफिला हर सुबह जम्मू बेस कैंप से निकलेगा और दोपहर के भोजन के लिए राजौरी में रुकेगा और फिर पुंछ के लिए रवाना होगा। यात्रा के लिए खास प्रबंध किए जाएंगे। तीर्थयात्री पुंछ जिले में स्थित मंदिर में बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करते हैं।

जागरण संवाददाता, राजौरी। बाबा बुड्ढा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा इस बार 17 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त को संपन्न होगी। हर साल की तरह यात्रा का काफिला हर सुबह जम्मू बेस कैंप से निकलेगा और दोपहर के भोजन के लिए राजौरी में रुकेगा और फिर पुंछ के लिए रवाना होगा। यात्रा की व्यवस्था देखने वाले प्रबंधन ने इस बार कार्यक्रम को दो दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यात्रियों के लिए होंगी खास सुविधा
स्थानीय यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य जोरों पर किया जा रहा है। तीर्थयात्री पुंछ जिले की मंडी तहसील में स्थित मंदिर में बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करते हैं। यात्रा के दौरान पुंछ अखाड़ा मंदिर में एक विशेष यात्रा शिविर स्थापित किया जाता है। जहां भक्त मंदिर के लिए रवाना होने से पहले रात भर रुकते हैं।
10 दिन तक रहेगी बाबा बुड्ढा अमरनाथ की यात्रा
यात्रा की व्यवस्था देखने वाले हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस वर्ष यात्रा के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। यात्रा 17 अगस्त को शुरू होगी और दस दिनों के लिए होगी, जबकि स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए दो दिन का अतिरिक्त कार्यक्रम रखा गया है, क्योंकि जम्मू संभाग से काफी संख्या में श्रद्धालु रक्षाबंधन पर बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं।
यात्रा खत्म होने के बाद दो दिन तक लगेगा लंगर
विश्व हिंदू परिषद के राजौरी जिला उपाध्यक्ष नवीन महाजन ने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के सभी राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और यात्रा का काफिला सरकार की एसओपी के अनुसार व्यवस्थित तरीके से चलेगा। इस बार जम्मू संभाग के स्थानीय लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए 27 अगस्त के बाद अगले दो दिनों तक लंगर और पड़ाव बिंदुओं सहित सभी व्यवस्थाओं को चालू रखने का निर्णय लिया है, क्योंकि कई स्थानीय लोगों ने यात्रा अवधि को बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा पहले कई वर्षों तक स्थगित रही और 2010 के बाद ही बहाल हुई। उसके बाद इस यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।