Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K: श्री बाबा अमरनाथ यात्रा को कामयाब बनाने की तैयारियां जोरों पर, वायुसेना के एओसी ने किया बालटाल का दौरा

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 09:44 PM (IST)

    Amarnath Yatra In JK जम्मू कश्मीर में बेहतर समन्वय से श्री बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के चलते वीरवार को भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर वाइस मार्शल पीके वोहरा ने बालटाल का दौरा कर यात्रा प्रबंधों के बारे में जानकारी ली। उधमपुर से बालटाल पहुंचे एयर ऑफिसर कमांडिंग ने सेना के अधिकारियों से यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों पर भी चर्चा की।

    Hero Image
    J&K: श्री बाबा अमरनाथ यात्रा को कामयाब बनाने की तैयारियां जोरों पर, वायुसेना के एओसी ने किया बालटाल का दौरा

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर में बेहतर समन्वय से श्री बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के चलते वीरवार को भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर वाइस मार्शल पीके वोहरा ने बालटाल का दौरा कर यात्रा प्रबंधों के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर से बालटाल पहुंचे एयर ऑफिसर कमांडिंग ने सेना के अधिकारियों से यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों पर भी चर्चा की। इस दौरान बाबा अमरनाथ में आपदा आने की स्थिति में आपदा प्रबंधन की दिशा में की जाने वाली कार्रवाई पर भी विचार विमर्श किया।

    1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा 

    इसके साथ एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिन की यात्रा संबंधी अन्य मुद्दों पर भी गौर किया गया। यात्रा के दौरान सेना, सुरक्षाबलों, वायु सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस से बेहतर समन्वय बनाते हुए किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहेगी।

    यात्रा को सुरक्षित बनाने की तैयारियां जांच

    आपदा आने की स्थिति में वायुसेना अपने हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाती है। भारतीय सेना अमरनाथ यात्रा को कामयाब बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दी रही है। ऐसे में गत दिनों उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर ने कश्मीर का दौरा कर यात्रा को सुरक्षित बनाने की तैयारियां जांची थी।

    सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया

    इस दौरान उन्होंने पहलगाम मार्ग के पंचतरणी इलाके का दौरा कर यात्रा प्रबंधों के बारे में जानकारी लेने के साथ वहां तैनात सेना के जवानों का मनोबल भी बढ़ाया था। सेना की उत्तरी कमान की चिनार कोर के जवान इस समय यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए मैदान में है।

    इसके साथ जवान यात्रा के प्रबंधों में भी सहयोग दे रहे हैं। इस समय कोर के जवान बालटाल व पहलगाम मार्गों को चौड़ा कर यात्रा को सुगम बनाने में भी मदद कर रहे हैं। सैनिक यात्रा मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ काम कर रहे श्रमिकों को भी सहयोग दे रहे हैं।