J&K News: अमरनाथ यात्रा पर बोले फारूक अब्दुल्ला, प्रेम और सौहार्द का संदेश लेकर घर लौटें श्रद्धालु
नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. फारूक अब्दुल्ला ने वीरवार को बाबा अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह कश्मीर से अपने घरों के लिए प्रेम और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश लेकर लौटें। पहलगाम में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद फारूक ने कहा कि यह तीर्थयात्रा कश्मीरियों की सदियों पुरानी भाईचारे की परंपरा का प्रतीक है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो: नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. फारूक अब्दुल्ला ने वीरवार को बाबा अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह कश्मीर से अपने घरों के लिए प्रेम और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश लेकर लौटें।
कश्मीरी मुस्लिमों ने हमेशा किया सहयोग
पहलगाम में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद फारूक ने कहा कि यह तीर्थयात्रा कश्मीरियों की सदियों पुरानी भाईचारे की परंपरा का प्रतीक है। कश्मीरी मुस्लिमों ने हमेशा से ही इस तीर्थयात्रा को सफल बनाने में हर संभव सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे।
श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यहां से संदेश लेकर जाएं कि यह हिंदुस्तान किसी वर्ग विशेष का नहीं बल्कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध समेत सभी धर्म के मानने वालों का है। हम सभी एक हैं और सभी बराबर हैं, हमारा संविधान भी यही बताता है। अनंतनाग-पुलवामा संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे जस्टिस (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी भी फारूक के साथ थे।
जम्मू कश्मीर में अच्छी है व्यवस्थाएं - फारूक
फारूक ने कहा कि यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। यहां एक छोटा अस्पताल भी बनाया गया है। हालांकि, इसमें नर्सिंग स्टाफ की कमी है। उम्मीद है कि इसे जल्द दूर किया जाएगा। यहां किसी अस्पताल से नर्स लेने के बजाय हम प्रशिक्षित नर्सों को जो बेरोजगार हैं, को दो महीने के लिए अस्थायी रोजगार दे सकते हैं। हम इस मुद्दे पर सरकार को जरूर लिखेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।