Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजौरी: खेतों में डाले जाने वाले कीटनाशक का 17 मौतों से कनेक्शन? अलर्ट मोड पर प्रशासन; जांच में जुटी मेडिकल टीम

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:37 PM (IST)

    बडाल रहस्यमयी मौत मामले में प्रशासन सतर्क हो गया है और अब हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है। पूरे जिले से कीटनाशक शाकनाशी और फर्टिलाइजर के 529 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। इनमें कीटनाशक और शाकनशी बेचने वाली 60 दुकानें साथा ही फर्टिलाइजर बेचने वाली 194 दुकानें शामिल हैं। जिन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं उन्हें रिपोर्ट आने तक के लिए बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    रजौरी मौत मामले में कीटनाशक, शाकनाशी और फर्टिलाइजर के लिए गए कुल 529 सैंपल

    जागरण संवाददाता, राजौरी। रजौरी में रहस्यमयी बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही यह रहस्य अभी भी बरकरार है कि आखिर मौतों का कारण क्या है। इस मामले में गहन जांच की जा रही है। इस सबंध में अब जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा द्वारा गठित समर्पित टीमों ने बडाल गांव से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में जिले भर से कीटनाशक, शाकनाशी और फर्टिलाइजर के 529 सैंपल इकट्ठे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 257 दुकानों की पहचान सैंपल के लिए की गई, जिनमें कीटनाशक और शाकनाशी बेचने वाली 60 दुकानें और उर्वरक बेचने वाली 194 दुकानें शामिल हैं। इनमें से 254 दुकानों से सैंपल एकत्रित किए गए।

    व्यापक अभियान के दौरान  कुल 529 सैंपल लिए गए 

    व्यापक अभियान के दौरान कुल 529 सैंपल एकत्र किए गए, जिनमें कीटनाशक और शाकनाशी के 293 सैंपल और उर्वरक के 236 सैंपल शामिल हैं। इनको जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके परिणाम बडाल गांव से संबंधित जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं टीमों ने जिन दुकानों से सैंपल लिए है उन्हें रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है। अब सभी नमुनों की रिपोर्ट आने के बाद ही इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी।

    संपूर्ण अभ्यास अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) डॉ. राज कुमार थापा की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस, स्वास्थ्य और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया।

    यह भी पढ़ें-लापरवाही या कुछ और... महिला की होनी थी नाक की सर्जरी, डॉक्टरों ने निकाल दी बच्चेदानी

    सीबीआई जांच की उठी मांग

    गृह मंत्रालय की भी अंतर विभागीय टीम के 16 सदस्यों ने तीन दिन तक मृतकों के घरों से लेकर गांव से सैंपल जुटाए, लेकिन एक भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। अब बुद्धल विधानसभा क्षेत्र के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने सीबीआई जांच की मांग की है।

    दरअसल सात दिसंबर को बडाल निवास फजल हुसैन की मौत हो गई थी तो उस समय कहा गया था कि फजल के घर में बेटी की शादी थी और उसमें बचा हुआ खाना-खाने से फजल की मौत हो गई, लेकिन चंद दिनों में इनके चार बच्चों की भी मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से बीमार हो गई। इसके बाद दो अन्य परिवारों के सदस्य भी बीमार हो गए।

    अब तक मौत के कारणों का नहीं चला पता

    कुल मिलाकर 17 लोगों की मौत हो गई, लेकिन मौतों के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया। देशभर से विभिन्न संस्थानों की टीमें भी गांव पहुंची और प्रभावित गांव उसके आसपास के क्षेत्रों का गहन अध्ययन किया और सैंपल लेकर लौट गई। मामले में जहर की बात सामने पर एसएसपी राजौरी ने भी एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया, लेकिन यह टीम भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

    यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट आए, SIT बनीं पर 17 मौतों के रहस्य से नहीं उठ सका पर्दा; अब CBI करेगी राजौरी में रहस्यमयी मौतों की जांच?