Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, इंटरनेट मीडिया पर यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत के बाद वाहन जब्त

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    राजौरी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त कर लिया। चालक का लाइसेंस भी निलंबित करने की सिफारिश की गई है। वहीं सुंदरबनी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार कर 6.43 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

    Hero Image
    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की एक सोशल मीडिया शिकायत पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की। शिकायत एक वाहन जेके02 एडब्ल्यू-2065 के विरुद्ध की गई थी, जिस पर लापरवाही से वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का आरोप था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा के निर्देश पर एआरटीओ राजौरी राजेश गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित करने की सिफारिश भी की गई है।

    उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके और जन-धन की हानि से बचाव किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- Udhampur: पहले कहा बीमार है फिर कहा फंदा लगा दे दी जान, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

    प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि नियमों का प्रभावी पालन सुनिश्चित किया जा सके।

    सुंदरबनी पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

    राजौरी जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुंदरबनी पुलिस ने मंगलवार देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.43 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की है। यह कार्रवाई पुलिस थाना सुंदरबनी की टीम ने नियमित नाका चेकिंग के दौरान की।

    पुलिस के अनुसार आईटीआई नाके पर चेकिंग के दौरान एक हुंडई आई10 कार पंजीकरण संख्या नंबर जेके11ई -2233 को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो व्यक्तियों से हेरोइन की बरामदगी हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरफात अहमद पुत्र मुहम्मद शरीफ निवासी धार सकरी राजौरी तथा इश्फाक अहमद पुत्र बशीर हुसैन निवासी खेवहरा राजौरी के रूप में हुई है।

    इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 50/2025 दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाए थे और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में स्वतंत्रता दिवस पर किरायेदारों की वेरीफिकेशन को लेकर सख्ती, एसएसपी ने कहा- वेरीफिकेशन न करवाने पर दर्ज होंगे आपराधिक मामले

    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। किसी भी सूरत में नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वह ऐसे तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।