Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में स्वतंत्रता दिवस पर किरायेदारों की वेरीफिकेशन को लेकर सख्ती, एसएसपी ने कहा- वेरीफिकेशन न करवाने पर दर्ज होंगे आपराधिक मामले

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन का अभियान तेज कर दिया है। मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से किरायेदारों और कर्मचारियों का सत्यापन कराने की अपील की है

    Hero Image
    ताकि असामाजिक तत्वों को रोका जा सके और शहर में शांति बनी रहे।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए जम्मू पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में किरायेदारों के सत्यापन अभियान को एक बार फिर तेज कर दिया है।

    जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति को किरायेदार के रूप में रखने से पूर्व उसका संबंधित थाना क्षेत्र में सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए।

    इस संबंध में सीनियर सुपरींटेंडेंट आफ पुलिस (एसएसपी) जम्मू ने जिले के सभी थाना प्रभारियों (एसएचओ) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से अभियान चलाकर मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन करवाने के लिए प्रेरित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला ऊधमपुर में राजमार्ग पर पलटी मेटाडोर; एक महिला की मौत, आठ अन्य घायल

    साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि किसी मकान मालिक द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया को नजरअंदाज किया गया, तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

    पुलिस का कहना है कि कई बार असामाजिक तत्व या अपराधी किरायेदार बनकर रिहायशी इलाकों में शरण ले लेते हैं और मौका पाकर देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे न केवल अपने किरायेदारों, बल्कि घरेलू सहायकों, दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों, पीजी में रहने वालों आदि का भी पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। सत्यापन फार्म नजदीकी थानों या जम्मू पुलिस की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- वह दिल्ली में होने वाली इंडिया ब्लॉक बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाएंगे

    पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले यह सत्यापन अभियान और तेजी से चलेगा ताकि आतंकी या उनके मददगार अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए जम्मू में अपने ठिकाने ना बना सके।