Udhampur: पहले कहा बीमार है फिर कहा फंदा लगा दे दी जान, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
ऊधमपुर के चनैनी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले उन्हें बेटी की बीमारी की खबर दी गई फिर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। चनैनी तहसील के लोअर मादा में मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय नवविवाहित महिला की मौत हो गई। महिला की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके वालों ने महिला के पति व ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मायके वालों का कहना है कि हमें पहले बताया कि आपकी बेटी बीमार हो गई है और फिर बाद में बताया कि आपकी बेटी ने फंदा लगा कर जान दे दी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को भी फंदे से नीचे उतार दिया गया था। वहीं पुलिस ने संदिग्ध मामला दर्ज करने व पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला की पहचान 21 वर्षीय नीतू देवी पत्नी शक्ति के रूप में हुई है।
ससुरालियों ने फोन कर बताया बेटी बीमार हो गई है
मृतक महिला के पिता प्रकाश चंद ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4.20 पर मुझे फोन आया कि आपकी बेटी बीमार हो गई है और आप जल्दी यहां पर पहुंचो। मैंने उनसे कहा कि अगर बेटी बीमार हो गई है तो आप उसे उपचार के लिए आप उसके अस्पताल लेकर जाओ हम वहीं पहुंचते हैं। लेकिन सामने से जवाब आया कि आप पहले यहां पर पहुंचो उसके बाद देखते है कि क्या करना है।
जब ऐसा बोला गया तो मैं समझ गया कि कुछ गलत हुआ है। कुछ समय के बाद बेटी के ससुराल से ही राजू नाम के परिजन ने फोन करके कहा कि आपकी बेटी ने फंदा लगा कर जान दे दी है। मैंने उनसे कहा कि अभी कुछ देर पहले बोल रहे थे कि बेटी बीमार हो गई और फिर बीमार बेटी फंदा लगा कर जान कैसे दे सकती है। हमने उनसे कहा कि अगर बेटी ने फंदा लगा कर जान दे दी है तो कोई भी उसके शव को पुलिस के पहुंचने से पहले नीचे नहीं उतारे।
सरपंच के जरिए पुलिस को किया सूचित
हमने सरपंच के माध्यम से इसके बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया। जब पुलिस की टीम और हम मौके पर पहुंचे तो शव नीचे उतार दिया था। इससे साफ हो जाता है कि ससुराल वालों ने सोची समझी साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या कर दी है। बार बार हमसे झूठ ही बोला जा रहा है।
मृतक महिला के भाई ज्ञान चंद ने बताया कि दोपहर के समय मेरी बहन ने मां को फोन किया और बताया कि पति शराब पीकर मेरे के साथ बदसलूकी कर रहा है और बार बार मुझसे चनैनी बाजार जाने की जिद कर रहा है। मैंने उससे कहा कि मेरी सेहत खराब है और मैं बाजार जाने की हालत में नहीं हुं। लेकिन इसके बावजूद वह मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है। आप उसे समझाओ।
फोन पर बताया बेटी ने आत्महत्या कर ली
इसके बाद मां ने जमाई को फोन करके समझाया कि वह बेटी के साथ जिद न करे। वह मान गया। लेकिन फिर कुछ समय के बाद हमें फोन आता है कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। मेरी बहन पढ़ी लिखी लड़की थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। हमें पूरा संदेह है कि पति ने ससुराल वालों की मदद से उसकी हत्या कर दी है और अब इसे आत्महत्या का रूप देकर हमें गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
हमारी पुलिस से अपील है कि इसकी पूरी जांच की जाए और अगर हमारी बेटी की हत्या की गई है तो हत्यारों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई है।
शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध ही लग रहा है और इसलिए पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने संदिग्ध मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। - जसविंद्र सिंह, एसएचओ चनैनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।