Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला राजौरी में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले तीन मजदूर पानी के तेज बहाव में बहे, दो को बचाया, तीसरे की तलाश जारी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:03 PM (IST)

    राजौरी के मुरादपुर क्षेत्र में नदी में नहाते समय तीन मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने दो मजदूरों को बचा लिया लेकिन एक अभी भी लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ लापता मजदूर की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से बरसात के मौसम में नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की है।

    Hero Image
    एक मजदूर जो पानी के तेज बहाव में बह गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। सोमवार देर शाम को मुरादपुर क्षेत्र में पुल के पास नहा रहे ईंट भट्ठे पर काम करने वाले तीन मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने व एसडीआरएफ की टीम ने दो लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन एक मजदूर की अभी भी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के साथ- साथ पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार ढांगरी ईंट भट्ठे पर काम करने पर शमशाद अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी गंगानगर उत्तर प्रदेश, अकरम पुत्र मुहम्मद इस्लाम निवासी गंगा नगर उत्तर प्रदेश व प्रमोद कुमार निवासी बरकानिया उत्तर प्रदेश यह तीनों ढांगरी में ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। जब मछली पकड़ने के लिए नदी में गए थे तो उसी समय पीछे से तेज पानी आ गया और तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए।

    यह भी पढ़ें- Article 370 की छठी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने बनाया 'ब्लैक डे', ईदगाह चौक पर सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ता

    स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। उसी समय टीम के सदस्यों से मिलकर दो लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। जबकि प्रमोद कुमार पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

    फिलहाल अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में एसडीआरएफ की डीएसपी जबीन लोन का कहना है कि हमने दो मजदूरों को सुरक्षित निकल लिया और एक जो पानी के तेज बहाव में बह गया है, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन करें और बरसात के दिनों में नदी नालों से दूरी बना कर रखे।

    भूमि विवाद में दो गुटों में झड़प, तीन महिलाएं घायल, जम्मू रेफर

    सुंदरबनी। लोअर हत्थल गांव में चल रहे भूमि विवाद ने रविवार देर रात को हिंसक रूप ले लिया जब अशोक सिंह और अब्दुल गनी के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन के एक हिस्से को लेकर तनातनी थी, लेकिन मामला झड़प तक पहुंच गया।

    इस झड़प में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनकी पहचान विमला देवी पत्नी सिंदूर सिंह, किरण देवी पत्नी कुलदीप सिंह और रमन कुमारी पत्नी बलवीर सिंह के रूप में की गई। जिन्हें घायल होने पर स्थानीय लोगों की मदद से उपजिला सुंदरबनी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- एसएमजीएस जम्मू अस्पताल में स्वास्थ्य जांच को आई किशोरी निकली गर्भवती, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

    अशोक सिंह ने बताया कि मैं घर पर नहीं था। किसी काम को लेकर बाहर गया था। तभी दूसरे पक्ष ने भूमि पर कब्जा करने के साथ ही मेरी तीन भाभियों पर हमला कर दिया। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। मामले की जानकारी मिलते ही एसएचओ सुंदरबनी राजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। राजीव शर्मा ने बताया कि शुरुआती दौर में ही पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जांच जारी है।