Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, तरयाठ-खबल सबसे ज्यादा प्रभावित; जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग 6 घंटे रहा बंद

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:11 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजौरी और पुंछ में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बाधित हो गया और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है

    संवाद सहयोगी, जागरण, सुंदरबनी। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। देवक, मरचोला, तला टांडा, तरयाठ और खबल सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली की तारें टूट गईं, जिससे ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों में पूर्व सरपंच भूषण उप्पल ने बताया कि पिछले 15 घंटे से बिजली नहीं है। बिजली विभाग के अस्थाई कर्मचारी हड़ताल पर है जिस कारण सबसे अधिक परेशानी बनी हुई है बिजली विभाग के जो कर्मचारी हैं वह कार्य तो कर रहे हैं लेकिन बहुत कम कर्मचारी होने के कारण बिजली सप्लाई बहाल करने में परेशानी हो रही है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने के कारण तार टूट चुके हैं।

    वहीं ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने कहा है कि खराब मौसम के कारण मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन जैसे ही हालात सुधरेंगे, बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास तेज़ किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अमरनाथ यात्रा जा रही बस रामबन सुरंग में टकराई, 4 घायल

    जेई संजय सिंह ने बताया कि अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सबसे अधिक परेशानी बनी हुई है। फिर भी बिजली विभाग बिजली सप्लाई को बहाल करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बारिश से जीवन ठहर गया है। बिजली बंद होने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई है। प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करे।

    जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे रहा बंद

    पुंछ ज़िले में बीती रात से भारी बारिश के चलते जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलाई और मदाना क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण लगभग छह घंटे तक यातायात बंद रहा। पुंछ से राजौरी और जम्मू जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार दोपहर तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। हलांकि मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    जिले में नदियां नाले भी उफान पर है। भारी बारिश के चलते पुंछ में भूस्खलन का सिलसिला जारी है। आज सुबह लगभग पांच बजे के करीब मदाना में भूस्खलन से जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी चट्टान, मिट्टी सहित पत्थरीला मलवा आ जाने से जम्मू-राजौरी-पुंछ बंद हो गया। यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। प्रशासन की तरफ से मलवा हटा कर सड़क को खोलने के प्रयास किया गया लेकिन सुबह सात बजे के करीब पुंछ से आठ किलोमीटर की दूरी पर कलाई क्षेत्र के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी भारी भूस्खलन हो गया जिस कारण सुरनकोट और कलाई के बीच भी सैंकडों वाहन और यात्री फंस गए।

    यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के समर्थन में आए CM Omar, बोले-सरकारी-निजी स्कूलों की तुलना करने वाले पहाड़ी इलाकों का करें दौरा

    यात्री ना तो पुंछ आ सकतें थे और ना ही सुरनकोट की तरफ जा सकते थे। भारी बारिश के बीच प्रशासन की तरफ से सड़क को खोलने के प्रयास जारी रहा और दोपहर लगभग 12 बजे के करीब कड़ी मुश्कत से सड़क से मलवा हटा कर जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल किया गया। उसके बावजूद भी प्रशासन लोगों को हिदायत दे रहा है कि लोग नदी नालों के पास न जाएं व पहाड़ी रहें से परहेज करें। अगले 72 घंटे सफर से बचे। मौसम विभाग द्वारा जारी हाई अलर्ट के चलते सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल पूरी तरह बंद रहे।