जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अमरनाथ यात्रा जा रही बस रामबन सुरंग में टकराई, 4 घायल
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार अमरनाथ यात्री घायल हो गए। बस केला मोड़ सुरंग के अंदर लोहे की ग्रिल से टकरा गई। घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। अन्य यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए राजस्थान से आई श्रद्धालुओं की एक बस जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला रामबन में केला मोड़ सुरंग-टी2 के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में चार अमरनाथ श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य भक्तों को दूसरी बस में बैठाकर यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवाना कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह सड़क हादसा सुबह पेश आया। जम्मू से रवाना हुए बाबा बर्फानी के जत्थे में शामिल बस RJJ-22PB/1011 बस जब रामबन में केला मोड़ से होकर सुरंग-टी2 में प्रवेश करने लगी, तभी चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सुरंग के भीतर एक लोहे की ग्रिल से टकरा गई।
बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और जोरदार झटके की वजह से बस के भीतर बैठे चार लोगों को मामूली चोटें आईं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पुलिस, सेना और अन्य एजेंसियों की क्यूआरटी टीमों ने तुरंत बस सवारों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल रामबन पहुंचाया।
जिला अस्पताल रामबन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुदर्शन सिंह कटोच ने बताया कि बचाव दल द्वारा चार घायलों को अस्पताल लाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी की हालत स्थिर थी, इसलिए कुछ घंटे चिकित्सा जांच में रखने के बाद उन्हें भी यात्रा के लिए आगे रवाना कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बस के बाकी श्रद्धालुओं को पहले ही एक अतिरिक्त बस में बिठा अगले पड़ाव की ओर रवाना कर दिया गया था और यात्रा काफिले को जम्मू की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है।
क्षतिग्रस्त बस की वजह से कुछ घंटों तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही परंतु बस को हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले जिला रामबन में ही 5 जुलाई को पांच बसों के आपस में टकराने से करीब 36 अमरनाथ श्रद्धालु घायल हो गए थे। हालांकि इस हादसे में भी श्रद्धालुओं को मामूली चोटें ही आई थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली जंतर-मंतर में जारी कांग्रेस प्रदर्शन पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला, 'किसी ने हमसे बात नहीं की'
ये बसें भी जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर जा रहे एक काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुए इस सड़क हादसे की मुख्य वजह काफिले में शामिल एक बस के ब्रेक फेल होना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।