Move to Jagran APP

Rajouri News: किसानों के लिए तेज बारिश और आंधी बनी मुसीबत, इन दो फसलों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सुंदरबनी इलाके में तेज बारिश और आंधी के कारण किसानों के लिए नई समस्या खड़ी हो गई। पहाड़ी क्षेत्र जिसमें देवक हथल सयोट और मकाडा आदि शामिल हैं। यहां पर लगी गेहूं और सरसों की फसल बारिश और आंधी से नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि उन्हें सरकार और कृषि विभाग से भी कुछ रहात मिलने की उम्मीद नहीं है।

By ankush sharma Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sun, 31 Mar 2024 06:22 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:22 PM (IST)
Jammu Kashmir: मकाडा गांव में आंधी से खेत में लेटी गेहूं की फसल।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई तेज बारिश व हवा के थपेड़े कई क्षेत्रों में गेहूं और सरसों की फसल के लिए आफत बनकर आए। सुंदरबनी (Sunderbani) के पहाड़ी क्षेत्र देवक ,हथल ,सयोट ,मकाडा, व सीमावर्ती क्षेत्र के कांगड़ी,तला टांडा,सहित अन्य क्षेत्रों में खड़ी गेहूं की फसल को बारिश व तेज आंधी से नुकसान पहुंचा है।

loksabha election banner

मौसम की मार से किसानों को नुकसान

कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल पूरी खेतों में लेट गई है। जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। किसान मुलख राज , कृष्ण लाल, रमेश कुमार ने बताया कि पहले किसानों को बीज खाद के लिए दर बदर की ठोकरें खानी पड़ती है और अब मौसम की मार से किसानों को नुकसान हुआ है।

किसान रामलाल ने बताया कि इस बार खेतों में गेहूं व सरसों की फसल अच्छी थी ,ऐसे में किसानों को उम्मीद थी कि अच्छी पैदावार होने पर किसान अपनी आय को बढ़ाने के साथ आने वाले समय में अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर पाएगा।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के किसानों के लिए आई बुरी खबर! इस गंभीर बीमारी की चपेट में ये फसल

सरकार व कृषि विभाग से किसानों को कोई भी उम्मीद नहीं

किसानों ने बताया कि सरकार व कृषि विभाग की तरफ से भी किसानों को नुकसान की भरपाई की कोई उम्मीद नहीं है। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में भी कई बार फसलों को हुए नुकसान की बात को स्वीकार किया जाता रहा है। लेकिन नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार व विभाग द्वारा कभी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया।

ऐसे में किसानों को मुआवजा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा और आंधी से रबी फसलों को व्यापक क्षति हुई है, सबसे ज्यादा असर गेहूं की खड़ी फसल पर पड़ा है प्रारंभिक आंकलन के अनुसार गेहूं एवं सरसों के अतिरिक्त अन्य फसलों को अभी तक अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में PDP नेता मुफ्ती बोलीं यह 'कलयुग का अमृत काल', NC के अब्दुल्ला बोले जब तक जिंदगी है हम इस...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.