रामलीला मैदान में PDP नेता मुफ्ती बोलीं यह 'कलयुग का अमृत काल', NC के अब्दुल्ला बोले जब तक जिंदगी है हम इस...
दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की आयोजित रैली में एनसी के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला बोले कि हम इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर इस हुकूमत को हराएंगे। इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती बोलीं आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। बिना किसी जांच के ही विपक्ष के नेताओं को जेलों में डाला जा रहा है।

एएनआई, श्रीनगर। दिल्ली (Delhi News) के रामलीला मैदान ( Ramlila Maidan) में इंडिया गठबंधन ( Indi Alliance) की आयोजित महारैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जैसे गिरफ्तार किए गए सभी नेता तब मुक्त होंगे।
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, former J&K CM and J&K NC leader Farooq Abdullah says, "All the arrested leaders like Arvind Kejriwal and Hemant Soren would be free when all of you would hold onto the Constitution. At the time of elections, press the… pic.twitter.com/HwJDF87UYI
— ANI (@ANI) March 31, 2024
जब आप सभी संविधान को पकड़ लेंगे। चुनाव के समय, बटन दबाएं जो इस सरकार को हटा देगा। हम सभी को एक साथ आना होगा और साथ चलना होगा। हम इस गठबंधन को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।
इससे पहले महारैली में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। लोगों को बिना किसी जांच के जेल में डाला जा रहा है। यह 'कलयुग का अमृत काल' है। मैं बात नहीं कर रही हूं।"
#WATCH | Delhi: From the Maha Rally at the Ramlila Maidan, PDP chief Mehbooba Mufti says, "Today, the country is going through some tough times. People are being jailed without any investigation. This is 'Kalyug ka Amrit Kaal'... I am not talking about Umar Khalid or Mohammad… pic.twitter.com/rmiUTWx1No
— ANI (@ANI) March 31, 2024
उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में, मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रही हूं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है। मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, तीनों पूर्व सीएम नजरबंद हैं। जो कानून का उल्लंघन करता है।
विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की अगुआई कर रही कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हो रही विपक्ष की संयुक्त मेगा रैली देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है न कि किसी व्यक्ति विशेष को बचाने की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), शरद पवार (Sharad Pawar), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जैसे शीर्ष विपक्षी नेताओं के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और झारखंड के सीएम चंपई सोरेन रैली में मोदी सरकार (PM Modi) को सत्ता से बाहर करने का बिगुल फूंका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।